Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Karnal News : शटर तोड़कर कपड़ों की दुकानों में चोरी, पुलिस रिमांड में आरोपितों ने किए खुलासे

FB IMG 1762438458906

Karnal Cloth Shop Chori by breaking shutters 

आरोपियों के कब्जे से लोहे की रॉड, गाड़ी व 27,800 रुपए की नगदी की बरामद

Karnal News : करनाल बाजार में लोहे की रोड से कपड़े की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने की वारदात सामने आई है। करनाल सीआईए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

 

अपराध अन्वेषण शाखा -3 इंचार्ज निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व व मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 2 नवंबर को अनाज मंडी से आरोपी.. 1.तबरेज पुत्र जहीर अहमद,2. शाहिद पुत्र शमीम निवास चांद मस्जिद थाना दादरी गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश व शाहिद अली पुत्र गुलजार निवासी जहानगढ़, भागपत,उत्तर प्रदेश को 27,800 रूपये नकद, वारदात में प्रयोग की गई एक गाड़ी व लोहे की रॉड की बरामद कर ली गई हैं।

इस संबंध में जांच इकाई इंचार्ज ने सूचना देते हुए बताया कि आरोपी शाहिद अली द्वारा बाजार में दुकानों की रेकी की थी और अपने अन्य दो साथियों के साथ चोरी कर घटना को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर अपराधों के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में मामले दर्ज हैं।

 

 


करनाल कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात में जांच टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ के लिए न्यायालय के सम्मुख पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिनकी आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुनः अदालत में पेश कर जिला जेल भेजा गया है।

 

बिहार चुनाव पर हरियाणा में घमासान, बिहारियों ने कर दिया ऐलान, इस पार्टी की बनेगी सरकार

https://www.facebook.com/share/v/1SYLrqgucc/
Exit mobile version