Karnal Loot News : करनाल में दिनदहाड़े घर में बधंक बनाकर लूट, दुल्हे को मारी गोली, 4 दिसंबर को शादी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Karnal loot and firing in Subhash Colony News

Karnal Loot News : करनाल में दिनदहाड़े बधंक बनाकर लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों का विरोध करने पर ऑस्ट्रेलिया से आए युवक को गोली मार दी। जेवरात व नगदी समेत अन्य सामान और वरना गाड़ी की लूटपाट करने और योग को गोली मारने की खबर पूरे शहर में आग की तरह वायरल हो गई। जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। 

 

 

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में चारों तरफ ना केबंदी भी कर दी है और अन्य तकनीकी सहायता से बदमाशों की पहचान कर मात्र 5 घंटे में ही बदमाशों को पकड़ लिया। ( Karnal breaking news today )

 

screenshot 2025 1124 11070461334700033015099

मिली जानकारी के मुताबिक करनाल की सुभाष कॉलोनी के घर में सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे पांच बदमाश हथियारों के सहित घुस गए। बदमाशों ने घर में मौजूद सभी सदस्यों को कमरे में बंधक बना लिया और महिलाओं के जेवरात, नगदी , शादी के लिए खरीदे गए जेवरात सहित अन्य सामान लूट लिया। इस परिवार का एक बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है और कुछ समय पहले ही शादी करने के लिए वह अप अपने घर आया था। जब युवक ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि इसी युग की घर में शादी की तैयारी चल रही थी और 4 दिसंबर को शादी होने वाली है। ( Karnal crime news today )

 

कॉलोनी में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई और बदमाश लोगों को आता देख वारदात को अंजाम देखकर मौके से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत ही गंभीर रूप से घायल आदित्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। ( Latest news Karnal Haryana )

 

screenshot 2025 1124 1106351424904728277044093

परिजनों ने बताया कि उनके घर में 4 दिसंबर को शादी का कार्यक्रम तय किया गया है और शादी की तैयारी चल रही थी। उनका बड़ा बेटा आदित्य ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था और वह शादी में शामिल होने के लिए ही भारत आया था। छोटा बेटा सुबह के समय जिम में प्रेक्टिस करने के लिए गया था जबकि आस्ट्रेलिया से आया युवक अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद था।

 

 

 

screenshot 2025 1124 1044086247549162830964072
शादी वाला युवक, दुल्हे को मारी गोली।‌

पीड़ित परिवार ने इस घर का निर्माण कुछ समय पहले ही किया है और शादी की रस्में इसी घर में होने वाली है। लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले हुई इस लूट की वारदात से उन लोगों में भी खौफ पैदा हो गया है जिन घरों में शादी की तैयारी चल रही है।

गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करनाल में सुबह-सुबह हुई लूट की वारदात और युवक को गोली मारने की सूचना मिलते ही करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

 

screenshot 2025 1124 1102103388334804196428491

एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि करनाल में लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। सीआईए पुलिस सहित अन्य पुलिस की टीम में पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। पीड़ित परिवार के बयान दर्ज होने के बाद ही साफ तौर पर पता चल पाएगा की लूट कितनी बड़ी है।

बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम में घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading