Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

खरक रामजी शराब ठेकेदार की हत्या मामले में हैप्पी गिरफ्तार | Sharab Thekedar murder case

Screenshot 2025 0923 130110

Kharak Ramji Sharab Thekedar murder case

Jind Latest News : जींद जिले के गांव खर्कराम जी में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या  ( Sharab Thekedar murder case ) करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को जींद डिटैक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जींद निवासी हैप्पी राहुल उर्फ मिलखा के रूप में हुई है।

डिटैक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज पी. एस. आई. चन्द्रपाल ने बताया कि 20 जून को थाना सदर जींद में सूचना प्राप्त हुई कि गांव खरकरामजी में शराब ठेकेदार विरेन्द्र पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं थी। इस फायरिंग में घायल विरेन्द्र को उनके परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित ( Sharab Thekedar murder case ) कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम नागरिक अस्पताल पहुंची।

जहां पर नवीन वासी महमूदपुर गोहाना ने अपने बयान में बताया कि मृतक वीरेंद्र उर्फ बिन्द्र जो उसका दोस्त है। उसे सूचना मिली कि विरेन्द्र उर्फ बिन्द्र को गोली मार कर हत्या (Sharab Thekedar murder case ) कर दी है जो वह गांव खरकरामजी में पहुंचा तो उसे लेकर नागरिक अस्पताल जींद आ गए। जहां पर डॉक्टर ने उसके दोस्त को मृत घोषित कर दिया।

उसकी हत्या राकेश उर्फ मिढा गांव नगूरा, दीपेन्द्र राठी वासी साहनपुर, अजय उर्फ निलिमा वासी खरकरामजी जो जेल में बंद है, के कहने पर कमल उर्फ कमली वासी सहारनपुर, कर्मपाल वासी हाट व इनके साथ 3 अन्य व्यक्ति गाड़ी स्विफ्ट में आए। सुमित उर्फ भोलू, सोनू, अनिल गांव खरकरामजी ने कमल उर्फ कमली, कर्मपाल तथा 3 अन्य ने विरेन्द्र उर्फ बिन्द्र की रेकी करके सूचना दी है। उनकी दी हुई सूचना पर कमल उर्फ कमली वासी सहारनपुर, कर्मपाल वासी हाट व इनके साथ 3 अन्य ने गोली मारकर हत्या ( Sharab Thekedar murder case ) की है।

थाना सदर जींद में मुकद्द‌मा दर्ज कर लिया गया था। Sharab Thekedar murder case में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए जांच दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक नामजद आरोपी हप्पी राहुल उर्फ मिलखा वासी नरवाना को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Exit mobile version