Khera Siwani ITI rojgar Mela
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेड़ा सिवानी में कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए rojgar Mela का आयोजन किया। ताकि योग्य युवाओं को रोजगार की राह पर अग्रसर किया जा सकें।
संस्थान से वर्ग अनुदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को खेड़ा सिवानी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में rojgar Mela का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कोर्स को पूरा कर चुके बेरोजगार 125 युवाओं के इंटरव्यू लिए और उनमें से 45 हीरो मोटर कॉर्प और 30 श्रीराम पिस्टन के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।

संस्थान के अप्रेंटिस व प्लसमेन्ट अधिकारी डॉ. घनश्याम माहिया ने बताया कि इस rojgar Mela में हीरो मोटर कॉर्प नीमराणा से प्रतिनिधि ज्योत्स्ना व उनके तकनीकी सहयोगी और वही दूसरी कम्पनी श्रीराम पिस्टन भिवाड़ी के प्रतिनिधि अजित कुमार संस्थान में चयन करने के लिए पहुंचे ।
विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 26 वर्ष के बीच के युवाओं का चयन रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र की नौकरी के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की दक्षता, कौशल व अनुशासन को देखते हुए युवाओं का चयन किया गया।
प्रधानाचार्य सतीश सिंधु ने rojgar Mela में चयनित विद्यार्थियों को चयन पर बधाई दी । चयनित युवाओं को फिलहाल अप्रेंटिस पर 16 हजार से 19 हज़ार के बीच में रखा गया। इनका कार्य बेहतर पाए जाने पर इन्हें भविष्य में कंपनी पे-रोल पर रेगुलर कर स्थायी रोजगार दिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.