MNREGA Farjivada : खेड़ी जालब मनरेगा में फर्जीवाड़ा, 17 मजदूरों की हाजिरी, मौके पर एक भी नहीं, सीएम फ्लाइंग टीम ने मारा छापा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Kheri jalab MNREGA farjivada, CM Flying Raid

Narnaund News : हिसार जिला नारनौंद क्षेत्र के गांव खेड़ी जालब में चल रहे मनरेगा कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली ( MNREGA farjivada ) का मामला सामने आया है। शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में टीम ने गांव में तालाब खुदाई और खेत रास्ते निर्माण के कार्यों का औचक निरीक्षण किया, जहां मौके पर भारी अनियमितताएं उजागर हुईं।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मनरेगा पोर्टल पर तालाब खुदाई में 85 मजदूरों की हाजिरी दर्ज की गई थी, जबकि मौके पर 83 मजदूर काम करते पाए गए। इतना ही नहीं, पूनम रानी नामक महिला मजदूर की जगह मेट सुमन का फोटो पोर्टल पर अपलोड कर हाजिरी दिखाई गई, वहीं एक अन्य मजदूर सोनू मौके से गैरहाजिर मिला। ( MNREGA farjivada )

 

fb img 17588977453827789836875667896737

इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम गांव के एक खेत रास्ते पर पहुँची, जहां मास्टर रोल नंबर 2678 और 2679 के अंतर्गत 17 मजदूरों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज दिखाई गई। लेकिन वास्तविकता में न तो कोई मजदूर मिला और न ही कोई कार्य हुआ पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि तालाब खुदाई करने वाले ही 15 मजदूरों को कागजों में खेत रास्ते के काम पर भी दिखाया गया है, जो एक गंभीर गड़बड़ी ( MNREGA farjivada ) है।

इस पूरे निरीक्षण के दौरान टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग के उपमंडल अभियंता सौरव चौहान, एएसआई सुरेंद्र, एचसी विजय, मनरेगा एबीपीओ नरेंद्र कुमार तथा गांव के सरपंच युद्धवीर भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी जालब में फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूरों की हाजिरी दर्ज कर सरकारी धन का दुरुपयोग ( MNREGA farjivada ) 1किया जा रहा है। इसी आधार पर यह औचक निरीक्षण किया गया।

 

fb img 17588977389255871849060528845449

जांच के बाद मनरेगा एबीपीओ नरेंद्र कुमार ने माना कि मनरेगा कार्य में भारी ( MNREGA farjivada ) लापरवाही हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी तथा मनरेगा एक्ट के तहत जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण की खबर फैलते ही गांव में मजदूरों और संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया। कई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सीएम फ्लाइंग टीम से शिकायत की कि फर्जी हाजिरी दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार सबको रोजगार देने के लिए जनहितकारी योजना चला रही है और मनरेगा के तहत कार्य दिया जा रहा है। अगर कहीं पर कोई फर्जीवाड़ा करके राजस्व की हानि करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://pertawee.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading