Kickboxer and javelin thrower married Firing Case
विवाह समारोह के दौरान फायरिंग में प्रयोग राइफल रोहतक से बरामद, हो सकता है लाइसेंस रद्द
Abtak News : शादी समारोह में फायरिंग करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कानून से अनजान लोग तो गलती करते ही हैं साथ ही कानून का ज्ञान रखने वाले और पढ़े लिखे लोग भी अपना रोड़ जमाने के लिए शादी समारोह और पार्टियों में फायरिंग करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही मामला रोहतक के Kickboxer and javelin thrower खिलाड़ियों के विवाह समारोह में भी देखने को मिला। पुलिस ने राइफल को बरामद कर लिया है और अब उसका लाइसेंस रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। ( Rohtak News Today )
मेरठ में किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज और अंतर्राट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अनु रानी की शादी में जयमाला के बाद स्टेज पर फायरिंग करने का वायरल वीडियो पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर किया, जिसमें इस्तेमाल राइफल को रोहतक से बरामद कर किया है। पुलिस ने बताया कि जिस राइफल से फायरिंग की गई थी, वो लाइसैंसी है। Meerut police द्वारा रोहतक प्रशासन से लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। लाइसैंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। ( Meerut news in Hindi )
वही सरधना ठाने के सी.ओ. आशुतोष कुमार ने बताया कि हथियार लाइसैंस कैंसिलेशन के लिए मेरठ पुलिस की तरफ से रोहतक डी.एम. को पत्र भेजा जाएगा। बता दें कि 18 नवम्बर को मेरठ में अनु रानी उनके पति साहिल भारद्वाज ने अपनी शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 19 नवम्बर को रोहतक में संपन्न हुई रिसैप्शन पार्टी के बाद किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज और अंतर्राट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अनु रानी की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












