Kisan protest Hisar, Kisanon ki sarkar ko chetavni
Kisan protest Hisar : भाजपा सरकार के मंत्री मंचों से तो बड़े-बड़े ऐलान कर देते हैं लेकिन धरातल पर उन्हें पूरा करने के लिए सालों का इंतजार करना पड़ता है। आज भी किसान जलभराव, फसल खराबे, मुआवजा राशि रुकने, मंडियों में एएमएसपी पर किसानों की फसल नहीं बिकने व बीमा क्लेम सहित अनेक परेशानियों को लेकर लड़ रहा है और सरकार के साथ-साथ अधिकारी भी किसानों की अनदेखी करने में लगे हुए हैं। इसको लेकर किसानों में भारी रोष बना हुआ है। ( Hisar News Today )
सर्व किसान मोर्चा और मजदूर संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किस बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। किसानों ने जिला उपयुक्त को ज्ञापन सॉफ्टवेयर हुए चेतावनी दे दी है कि अगर 26 नवंबर तक किसानों की तमाम समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किस बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ( Hisar kisan Protest )

सोमवार को SKM हिसार और मजदूर यूनियनों की संयुक्त बैठक धरना स्थल पर हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर 26 नवम्बर को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह ही किसान क्रांतिमान पार्क से लघु सचिवालय तक कूच कर सचिवालय का घेराव किया जाएगा।
मोर्चा ने हाल ही में हिसार में पकोड़े बेचने वाले जीवन आर्य पर बजरंग दल से जुड़े गिरोह के हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। हरियाणा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो SKM बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
किसानों की प्रमुख मांगे
संयुक्त किसान मोर्चा, हरियाणा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर SKM हिसार ने आज अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त हिसार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने कहा कि जलभराव से फसल बर्बादी, मंडियों में एमएसपी पर खरीद न होना, खाद की किल्लत, पराली के नाम पर किसानों का उत्पीड़न, बकाया मुआवजा, पानी निकासी के प्रबंध और बीमा कंपनियों की मनमानी जैसे मुद्दों पर सरकार की उदासीनता से किसानों में गहरा आक्रोश है।

बैठक में शमशेर सिंह नंबरदार, रणबीर मलिक, सोमबीर पिलानिया, जोगिंद्र मायड़, बलराज मलिक, कामरेड सुरेश कुमार दुर्जनपुर, राजीव मलिक, हर्षदीप गिल, जसवीर सूरा, मनोज सोनी, रोहतास राजली, धर्मबीर लोहान, सुबेसिंह बूरा, कृष्ण कुमार नैन, सुधीर सिंघवा, नसीब सातरोड़, दिनेश सिवाच, कैलाश मलिक, दशरथ मलिक, कमला देवी, ललित सैनी, अभेराम फौजी, राजू खरड़, सुरेंद्र मान, अनिल बैंदा, मेहरसिंह बांगड़, जोरा सिंह, ईश्वर वर्मा, रमलू प्रधान, बलराज सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
संयुक्त किसान मोर्चा, हिसार
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














