Kuk university hostel student suicide jind girl
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ( kuk University hostel ) के हॉस्टल में शनिवार की दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल के कमरे में B.SC की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या ( kuk University hostel student suicide ) कर ली। मृतक छात्र जींद जिले के गांव के रहने वाली बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पुलिस पहुंची और छात्र के शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव छातर निवासी 19 वर्षीय शगुन ने इसी वर्ष कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में ( kuk University B.sc admission) बीएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। शगुन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बने रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल नंबर 12 के 17 नंबर कमरे में रहती थी। शनिवार की सुबह शगुन अपने साथ पढ़ने वाली सहेलियों के साथ suicide करने से पहले अपने कमरे से बाहर भी आई थी लेकिन वह कमरे से कुछ सामान लाने की बात कह कर मुड़ कर वापस कमरे में चली गई।

शगुन की सहेलियों के मुताबिक जब काफी इंतजार करने के बाद भी शगुन वापस उनके पास नहीं आई तो वह उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि वह फंदे से लटकी (kuk University hostel student suicide ) हुई है। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना हॉस्टल के वार्डन को दी और वार्डन ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी गेट नंबर 3 से चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना की नजाकत को समझते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। फॉरेंसिक टीम द्वारा अपनी जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
शगुन ने आत्महत्या ( kuk University hostel student suicide ) क्यों की है इसके कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं। यह जांच का विषय है और पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस की अब तक जांच में शगुन के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है और ना ही कोई ऐसी बात आई है कि किसी परेशानी की वजह से वह आत्महत्या कर ले। ये पूरी खबर घटनास्थल पर मिली जानकारी के मुताबिक है। पुलिस मृतक छात्रा के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है और आगामी कार्रवाई उसके परिजनों के बयान के आधार पर ही की जाएगी।
गेट नंबर 3 पुलिस चौंकी प्रभारी विनोद कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा ने फंदा लगाकर सुसाइड ( kuk University hostel student suicide ) कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। छात्रा के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा रोडवेज बस ने मारी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 25 घायल,