बाटा, मीशो और अमेजन कंपनी का कैश इकट्ठा करने वाले कर्मचारी से लाखों की लूट, Siraa police ने सुलझाई लूट की गुत्थी, चार गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Lakhs of rupees looted from the employee who collects cash of Bata, Meesho and Amazon company, Sirsa police solved the mystery

लूट की गुत्थी सुलझाई, चार आरोपी गिरफ्तार

Siraa Haryana News : सिरसा के बेगू रोड़ पर जगदंबे पेपर फैक्टरी के नजदीक 29 अक्टूबर की दोपहर को बाटा, मीशो और अमेजन से कैश इकट्ठा करने वाले कर्मचारी से 3 लाख 39 हजार 948 रुपये लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों में से दो युवक उसी कंपनी में पहले काम करते थे, जिसके कर्मचारी से उन्होंने लूट की। उन्हें कर्मचारी के रुपये इकट्ठे करने व आने जाने के बारे में जानकारी थी। अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। इस मामले में छानबीन करते हुए एसपी विक्रांत भूषण ने सिरसा शहर थाना, एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टॉफ की टीम गठित की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान व एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसबिंदर सिंह निवासी भंगू, राजेंद्र सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा, सुरेंद्र उर्फ रवि निवासी गांव चामल हाल किराएदार इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा और विनोद कुमार निवासी साहूवाला प्रथम के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जसविंद्र रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में पहले काम कर चुका था, जिसके कर्मचारी जयवीर यादव से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अपने तीन अन्य दोस्तों की मदद से उसने कर्मचारी पर हमला कर नकदी लूट ली।

गौरतलब है कि पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी जयवीर यादव ने पुलिस को शिकायत दी कि वह रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में सीई के पद पर कार्यरत है। उसकी कंपनी का बाटा, मीशो और अमेजन से कैश इकट्ठा करने का अनुबंध है।

उसने बताया कि 29 अक्टूबर को उसने रोड़ी बाजार स्थित बाटा कंपनी के शोरूम से 10,700 रुपये, मीशो कंपनी के पहले स्टोर से 87,957 रुपये और दूसरे स्टोर से 27,564 रुपये तथा एमेजान कंपनी के दो स्टोर से क्रमशः 19,470 और एक लाख 94 हजार 257 रुपये एकत्रित किए। जब वह बेगू रोड पर पेपर मिल के समीप पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवकों ने उस पर हमला कर नकदी लूट ली।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading