Latest Crime News Hisar Bus Stand Fraud Case
Latest Crime News Hisar : हिसार बस स्टैंड पर बसों में सफर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ धोखेबाज भी अपना अड्डा बने हुए हैं। धोखेबाज किसी न किसी को फसाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। बरवाला क्षेत्र के एक व्यक्ति को बातों में उलझा कर एक युवक उससे नगद रुपए और सोने के अंगूठी लेकर फरार हो गया।
हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव जेवरा निवासी सुबे सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दवाई लेने के लिए 11 दिसंबर को हिसार आया था। अस्पताल से दवाई लेने के बाद जब है हिसार के में बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां पर उसे एक युवक मिला। युवक ने उसे गांव के पूर्व सरपंच का जानकारी बताया और अपनी मां की बीमारी होने की बात कही।
शिकायतकर्ता सुबे सिंह ने बताया कि युवक ने जब अपनी मां की बीमार होने और इलाज के लिए पैसे कम पड़ने की बात कही तो उसने अपने पास से 2 हजार और एक सोने की अंगूठी उसकी मां के उपचार के लिए दे दी। गांव में जाकर जब उसने पूर्व सरपंच से युवक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि पूर्व सरपंच का इस नाम का कोई रिश्तेदार नहीं है और ना ही उसकी रिश्तेदारी में कोई बीमार है।
पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत हिसार बस स्टैंड चौकी पुलिस ने की। सुबे सिंह की शिकायत पर हिसार सिटी थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वाले युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में हिसार बस स्टैंड चौकी से जांच अधिकारी मन मोहन सिंह ने बताया कि सुबे सिंह के साथ बस स्टैंड पर धोखाधड़ी के मामले में आरोप में नियाना निवासी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से धोखाधड़ी करके ली गई अंगूठी बरामद कर ली गई है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













