Hansi News live : हांसी पेटवाड़ रूट पर छात्रों ने रोकी बस
Hansi News Live: हांसी जिला बनने के बाद पहली बार रोडवेज बसों की समस्या को लेकर छात्रों ने रोडवेज बस को गांव जमावड़ी में रोक लिया। छात्रों का आरोप है कि सुबह के समय रोडवेज बसों का कोई टाइम टेबल नहीं है जिसकी वजह से स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों के अलावा रोजाना ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Hansi Roadways bus was stopped in Jamawadi village

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जिले के गांव जमवड़ी से होते हुए नारनौंद से हांसी वाया पेटवाड़ आ रही रोडवेज बस को गांव जमावड़ी के बस स्टैंड पर छात्रों ने रोक लिया। छात्रों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से सुबह 7 से 9 बजे तक कोई भी रोडवेज की बस इस रूट पर नहीं आ रही। जब 9 के बाद बस आती है तो वह पीछे से ही सवारियों और छात्रों से खचाखच भरी होती है।
Hansi Bus Timet-able
छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठंड के मौसम में छात्राएं ही नहीं बल्कि छात्र भी खिड़की में लटक कर सफल नहीं कर सकते। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी रोडवेज विभाग उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा। जिसके बाद उन्होंने मजबूरन बस को रोकना पड़ा। क्योंकि उनके गांव सहित आसपास के गांव से हजारों छात्र प्रतिदिन हांसी हिसार के स्कूल-कॉलेज और आईटीआई सहित दूसरे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं साथ ही सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग भी काफी संख्या में प्रतिदिन इन बसों से सफर करते हैं।
बसों की समस्या के कारण अपने स्कूल कॉलेज में समय पर पहुंच पा रहे हैं और ना ही कर्मचारी ड्यूटी पर जा पा रहे हैं। रोडवेज बस रोके जाने की सूचना मिलते ही डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई और शेखपुरा पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी ने छात्रों को समझाया कि बस को रोकना कोई समस्या का समाधान नहीं है बल्कि इससे उनके ही भाई बहन वह अन्य जान पहचान के लोग परेशान होते हैं। अगर उन्हें कोई समस्या है तो वह रोडवेज के उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
इस बारे में डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने रोडवेज के अधिकारियों से भी बातचीत की और छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। करीब डेढ़ घंटे बाद छात्र डीएसपी के समझाने पर राजी हुए। तब जाकर बस हांसी के लिए रवाना हुई। तब जाकर हांसी पेटवाड़ नारनौंद रोड़ पर रोडवेज बसों की आवाज आई सही ढंग से शुरू हो पाई। रोडवेज बस गांव के बस स्टैंड पर होकर जाने की वजह से गांव के काफी लोग भी वहां पर पहुंच गए थे।