Latest News Barwala Hisar BSF and CTU Chandigarh Job Fraud Case
Latest News Barwala: बीएसएफ और CTU Chandigarh में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की गई। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ करने और धोखाधड़ी के अन्य मामलों से पर्दाफाश करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।
बरवाला थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव पीपलथा निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है। राजेश और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने बीएसएफ और सीटीयू चंडीगढ़ में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित राजेश से धोखाधड़ी करके वसूली गई रकम की बरामदगी करने का प्रयास किया जाएगा पुरुष के अलावा उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी। ताकि उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा सके। इस मामले में बरवाला थाना पुलिस पहले ही सुदेश नामक महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपित अब तक भी फरार हैं।
गौरतलब है कि हिसार जिले के गांव सरसौद निवासी एक व्यक्ति ने बरवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बीएसएफ और CTU Chandigarh Job दिलवाने के नाम पर उसके साथ 4 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर बरवाला थाना पुलिस ने 21 अक्टूबर 2024 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।