Latest News Hansi first DC Rahul Narwal joining
Latest News Hansi: हांसी जिले के पहले डीसी के तौर पर राहुल नरवाल ने गुरुवार की सुबह ज्वाइन कर लिया है। जिला उपायुक्त डॉ राहुल नरवाल का हांसी पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर हांसी के विधायक विनोद भयाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हांसी जिला उपायुक्त के तौर पर सरकार ने करीब एक सप्ताह पहले डॉ राहुल नरवाल हांसी का डीसी लगा दिया था। लेकिन उन्होंने अभी तक जॉइनिंग नहीं की थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को जिला उपायुक्त जॉइनिंग करेंगे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने जॉइनिंग नहीं की। गुरुवार की सुबह मैसेज आया कि जिला उपायुक्त आज जॉइनिंग करेंगे। जैसे ही यह मैसेज पब्लिक में वायरल हुआ तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

हांसी के अपने पहले जिला उपायुक्त का स्वागत करने के लिए हांसी नारनौंद के लोग उमड़ पड़े। Hansi DC राहुल नरवाल का ढोल नगाड़ों के साथ हांसी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पुलिस जवानों ने उन्हें सलामी दी। वहीं स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान हांसी के विधायक विनोद भयाना, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, एसडीएम राजेश खोथ सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 16 दिसंबर की रैली में हंसी को जिला बनाने की घोषणा की थी। करीब एक सप्ताह बाद ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया था। करीब 15 दिन पहले हरियाणा का 23 वां जिला हांसी बन गया था। उसके बाद से ही हांसी में जश्न का माहौल बना हुआ है और जगह-जगह विधायक विनोद भयाना सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
