Latest News Hisar: Cyber Fraud in Share trending market
Latest News Hisar : हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 96,62 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक ओर सक्रिय सदस्य को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि साइबर थाना हिसार में NCCRP पोर्टल से एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सेवानिवृत कर्मचारी है। उसे WhatsApp के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश पर अधिक लाभ का लालच देकर एक फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करवाया गया और विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा कर कुल 96,61,990 रुपये की धोखाधड़ी की गई।
पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपियों ने एक संगठित गिरोह बनाकर WhatsApp कॉल, फर्जी निवेश कंपनी, नकली SEBI रजिस्ट्रेशन, तथा एक फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से पीड़ित को विश्वास में लिया। पीड़ित को ग्रुप में जोड़ा गया, जहां निवेश पर भारी मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर और अधिक राशि निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। बाद में विभिन्न बहानों से अतिरिक्त रकम की मांग की जाती रही और अंततः पीड़ित का ट्रेडिंग अकाउंट फ्रिज कर दिया गया।
इस मामले में इससे पहले Hisar Police द्वारा एक अन्य आरोपी मेघा मार्डोलकर को कर्नाटक से गिरफ्तार कर ₹3,20,000/- और वारदात में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया जा चुका है। जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते और सिम कार्ड खुलवाकर उन्हें आगे गिरोह के अन्य सदस्यों को उपलब्ध कराते थे, जिसके बदले उन्हें कमीशन मिलता था। इस गिरोह के तार विदेशों तक जुड़े होने के भी महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।
पुलिस ने गुजरात के सूरत से रोहित शिवाभाई भूटानी को गिरफ्तार किया है। आरोपित को पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है तथा अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई में साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण द्वारा समन्वित प्रयासों से अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है।
हिसार पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी अनजान कॉल, WhatsApp मैसेज, या ऑनलाइन निवेश के लालच में आकर पैसे न लगाएं। किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।