Latest News Rohtak Pakasma moad Bus Car Accident
Latest News Rohtak: हरियाणा के रोहतक में हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक जींद जिले का रहने वाला था और किसी काम के सिलसिले में वह खरखौदा जा रहा था कि पाकस्मा मोड़ पर रोड़वेज बस ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
Latest News Rohtak roadways bus car accident

शनिवार को रोहतक जिले के पाकस्मा मोड पर रोडवेज बस और एक वरना गाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार माचिस की डिब्बी की तरह पिचक गई। वहीं बस टक्कर लगते ही वरना गाड़ी में आग लग गई। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार सवार युवक को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Rohtak Bus Car Accident की सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं पुलिस ने गाड़ी और बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक युवक की पहचान जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव लिजवाना निवासी हिमांशु के रूप में हुई।

पीजीआई रोहतक पहुंचे मृतक हिमांशु के परिजनों ने बताया कि हिमांशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और वह फाइनेंस का काम करता था। उसके पिता जयबीर ट्रक चालक हैं और वह मुंबई गए हुए हैं। हिमांशु की एक बड़ी बहन भी है हिमांशु अपनी वरना कार में सवार होकर घर से खरखौदा किसी काम से जा रहा था कि पाकस्मा मोड़ के पास हादसे में उसकी मौत हो गई।
आईएमटी रोहतक थाना पुलिस ने Rohtak Accident में मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रोड़वेज बस-कार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस हादसे में जींद जिले के हिमांशु नामक युवक की मौत हो गई है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।