Latest News Sonipat blind murder case update
Latest News : सोनीपत में करीब 4 महीने पहले मिले लावारिस शव की शिनाख्त होने के बाद इस ब्लाइंड मर्डर केस की परतें एक-एक करके खुलकर सामने आ गई है। पुलिस के मुताबिक यह हत्या पत्नी ने अब अपने जीजा के साथ अवैध संबंधों को छुपाने के लिए साजिश के तहत कार्रवाई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बहालगढ़ ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा: पत्नी ने जीजा से करवाया पति का मर्डर

हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ में 12 सितंबर को पुलिस को एक युवक का अर्धजला शव बरामद हुआ था। काफी प्रयासों के बावजूद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी क्योंकि उसके कपड़े और चेहरा पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया था। करीब साढ़े तीन महीने बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा ली गई फोटो और अन्य सबूत के आधार पर मृतक युवक की पहचान की। मृतक की पहचान आस मोहम्मद उर्फ आसू के रूप में हुई।
पुलिस इस मामले की छानबीन करने में लगी हुई थी कि एक जनवरी को मुरथल के जंगलों में हाइवे किनारे पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर समीर और साजिद को काबू किया था। गोली लगने से समीर घायल हो गया था। घायल बदमाश को उपचार के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, वही उसके भाई को पुलिस रिमांड पर लिया था।

पुलिस रिमांड के दौरान साजिद ने खुलासा किया कि इसकी साले शबाना ने करीब 3 साल पहले आस मोहम्मद उर्फ आसू के साथ प्रेम विवाह किया था। लेकिन एक मुलाकात के बाद उसकी साली शबाना और उसका भाई समीर में नजदीकियां बढ़ गई थी। इसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। इन दोनों के अवैध संबंधों का पता उसके साले शबाना के पति आस मोहम्मद उर्फ आसू को लग गया।
शबाना ने समीर को अपने पति आस मोहम्मद उर्फ आशु को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी दी और अपनी मां के साथ पूरा प्लान तैयार कर लिया। समीर ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर 12 सितंबर को फोन करके आस मोहम्मद को बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई। जब आप मोहम्मद उर्फ आंसू शराब के नशे में धुत हो गया। उसके बाद उन्होंने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और बाद में उस पर पेशकश से भी वार किया।
साजिद ने खुलासा करते हुए बताया कि उसके बाद वह आस मोहम्मद के शव को उठाकर बहालगढ़ ले गए और वहां पर उसके शरीर और कपड़ों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी ताकि उसकी पहचान ना हो पाए। लेकिन आग लगाने के बाद साजिद और समीर मौके से फरार हो गए। मृतक का पूरा शव जल पाता उससे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। लेकिन एक मुसलमान युवक का शव हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार होने की वजह से उसकी पहचान करने में काफी समय लग गया।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि शबाना ने भी आस मोहम्मद की हत्या की बात अपने ससुराल जनों से छुपी और दोनों मां बेटी अपने प्रेमी के साथ चुपचाप रह गई ताकि बाद में वह दोनों ने कहा कर सके। जब काफी दिनों तक आस मोहम्मद उर्फ अशोक कोई अता-पता नहीं चला तो उसके परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। आस मोहम्मद की तलाश करते-करते वह बालागढ़ पुलिस के पास पहुंचे तो करीब 3 महीने बाद मृतक की पहचान आसमान उर्फ आंसू के रूप में हो पाई।
सोनीपत पुलिस ने मृतक के परिजनों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस के शक दायरे में मृतक की पत्नी शबाना शुरू में ही आ गई थी लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल रहे थे। जब 1 जनवरी को मुरथल के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर समीर मलिक और उसके भाई साजिद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इस ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठ गया।
सोनीपत ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने समीर को पहले ही पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आस मोहम्मद उर्फ आंसू की हत्या करने की साजिश मृतक की पत्नी शबाना और उसकी मां हलीमा ने समीर के साथ मिलकर की थी और बाद में उसे भी हिसाब जिसका हिस्सा बना लिया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी शबाना और उसकी मां हलीमा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शबाना और हलीमा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब 3 साल पहले शबाना ने आस मोहम्मद उर्फ अशोक के साथ शादी की थी और शादी के बाद उन दोनों को 1 साल का बेटा भी है। लेकिन शबाना के समीर के साथ अवैध संबंध होने के बाद आस मोहम्मद उर्फ आंसू उनके बीच रोड़ा बन रहा था। आस मोहम्मद को रास्ते से हटाने के लिए ही उन्होंने यह साजिश रचित थी ताकि बाद में वह निकाह कर सके लेकिन 25 दिसंबर को मृतक के परिजनों ने लावारिस शव की पहचान करके और साजिद ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करके उनके पूरे खेल को बिगाड़ दिया।
राठधना के राजेश से कनैक्शन
सोनीपत लघु सचिवालय में जहरीला पदार्थ निकालकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले राठधना निवासी राजेश की साजिश का भी पर्दाफाश हो गया है। क्योंकि शबाना की मां ने राजेश के साथ शादी की हुई है और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसे नहीं है सुसाइड करने का झूठ प्रयास किया था और पुलिस पर आरोप लगाए थे ताकि पुलिस पूछताछ से बच सके।
आस मोहम्मद उर्फ आंसू की हत्या करने और साजिश रचने के मामले में पुलिस साजिद मृतक की पत्नी शबाना और उसकी सास हलीमा को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि समीर गोली लगने से घायल है और उसका उपचार खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इसकी औपचारिक गिरफ्तारी अभी बाकी है। लेकिन राजेश राठधना को पुलिस को गुमराह करने के लिए षडयंत्र रचने और आत्महत्या प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।