जींद में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम | Jind News

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

खरक रामजी शराब ठेके पर बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार पर बरसाई गोलियां

Jind News : जींद जिले के खरक रामजी गांव में शुक्रवार की शाम को बाइक पर सवार आए होकर आए बदमाशों ने शराब ठेके पर बैठे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे गांव में भय का मांस बन गया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनंन फानन में तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

Liquor contractor Virendra shot dead in Jind Kharak Ramji village

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव खरक रामजी में शुक्रवार के शाम को करीब 5:30 बजे बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने शराब ठेके पर बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस बार गांव खरकरामजी का शराब ठेका गांव के ही वीरेंद्र ने लिया हुआ है। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में करीब आधा दर्जन गोलियां लगने से वीरेंद्र का शरीर पूरी तरह से छलनी हो गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण शराब ठेके की तरफ जोड़ पड़े लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही हमलावर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। ( Latest Jind murder news in Hindi )

 

screenshot 2025 0620 223746231990883137253796
जींद में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, मृतक को जींद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीण।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को ग्रामीण उपचार के लिए जिद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने इसकी प्रारंभिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हरियाणा प्रदेश में शराब ठेकेदारों पर बदमाशों का खूब पहले ही देखा जा रहा था और अब खरक रामजी गांव में दिनदहाड़े शराब ठेकेदार की हत्या के बाद शराब ठेकेदारों में खौफ बना हुआ है। हालांकि 2 दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस को आदेश दिए थे कि हरियाणा प्रदेश से बदमाशों का सफाया किया जाए लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद भी बदमाशों के हौसलों में अब तक कोई कमी नहीं आई है। ‌( Jind wine shop firing News )

शराब ठेकेदार की हत्या की सूचना मिलते हैं जिन सदर थाना पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शराब ठेकेदार वीरेंद्र की हत्या करने वाले बदमाश कौन थे और उनकी वीरेंद्र से क्या दुश्मनी थी। लेकिन पुलिस वारदात के तुरंत बाद हरकत में आई और मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में जुट गई। ( Jind wine shop owner murder News )


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://couphaithuph.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading