कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, नौ सीटें होल्ड, कांग्रेस समर्थकों की उड़ी नींद, कई नेता बिना टिकट मिले आज करेंगे नामांकन

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

list of Congress candidates is out, four seats are on hold, Congress supporters are worried, many leaders will file nomination today without getting tickets

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कांग्रेस ने भिवानी, सोहना, उकलाना, नारनौंद सीट होल्ड

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट ( Haryana Congress candidate list ) आखिरकार नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन जारी कर दी गई है। कांग्रेस की लिस्ट में 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं जबकि बाकी बची 4 सीटों पर आखिरी पलों में भी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हो पाया है और इन नौ सीटों पर अपने कैंडिडेट के नाम होल्ड पर रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि इन नौ सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के बीच कफी किस स्थान चल रही है। वही हिसार के सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी के बेटे विकास सहारन को कलायत से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान से राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से चुनावी मैदान में उतारा गया है जबकि इन दोनों ने एक दिन पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

हिसार जिले की नलवा विधानसभा सीट पर हुडा समर्थित अनिल मान को टिकट दी गई है जबकि पूर्व मंत्री संपत सिंह खाली हाथ रह गए हैं। वहीं हांसी से राहुल मक्कड़, बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला और‌ हिसार विधानसभा सीट से रामनिवास राड़ा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस में सीटों को लेकर हुड्डा और कुमारी सैलजा अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए आपस में टकराए हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस टकराव के बीच नामांकन भरने के आखिरी दिन से पहले कांग्रेस सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी परंतु दोनों की आपसी खिस्तान की वजह से कांग्रेस नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन सुबह तक 9 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान नहीं कर पाई। परंतु देर रात्रि 40 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतार दिए। कांग्रेस अब तक 81 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुकी है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में 31 उम्मीदवारों का ऐलान किया था जबकि उसके डेढ़ घंटे के बाद ही इसराना विधानसभा सीट से बलबीर सिंह वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतर कर एक कैंडिडेट के नाम की लिस्ट दूसरी जारी कर दी थी। उसके बाद कांग्रेस ने नव उम्मीदवारों का ऐलान किया था और बुधवार देर रात्रि 40 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया अब केवल 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने बाकी हैं जिनमें से हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा सीट और उकलाना विधानसभा सीट शामिल है।

नारनौंद व उकलाना हलके के लोगों की धड़कन तेज हो गई है क्योंकि इन दोनों ही विधानसभा सीटों पर हुड्डा और शैलजा समर्थक नेता अपनी-अपने टिकट की दावेदारी को मजबूत बता रहे हैं और कुछ नहीं तो अब तक टिकट न मिलने से आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

खास समाचार भी पढ़ें :-

कांग्रेस की टिकट सीएम चेहरे पर कुमारी सैलजा का बड़ा ब्यान, धमकी वाली बात पर भी की टिप्पणी, BJP पर भी साधा निशाना,

नारनौंद में अभय चौटाला ने भाजपा कांग्रेस को घेरा, मैं राज के लालच में किसी की गोद में नहीं बैठूंगा,

गुटों में बंटी कांग्रेस का एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना है : डा. सतीश पूनिया,

Hansi News : एक्सीडेंट में घायल दूसरे किशोर की भी मौत, दोनों भाइयों की मौत, गांव में मातम, एक ही चिता में दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार, एक के शव का हांसी में तो दूसरे के शव का हिसार में हुआ पोस्टमार्टम,

CM नायब सैनी ने नारनौंद से हुड्डा पर साधा निशाना, नामांकन रैली में सीएम ने कांग्रेस को कहा भर्ती रोको गैंग,

हांसी में बारिश से शहर बना तालाब,सड़कें बनी दरिया, जलभराव ने खोली प्रशासन के दावों की पोल,

इनेलो की रैली में चक्का जाम! उमेद लोहान‌ के नामांकन सभा में भीड़ देख विरोधी भी हैरान!, वीडियो वायरल

उकलाना हल्के में भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक का विरोध, श्यामसुख के ग्रामीणों से तूं तड़ाक, देखें वीडियो,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link