Lohari Ragho bijali Ghar shubharambh
Narnaund News : बिजली निगम के कार्यकारी अभियन्ता ऑपरेशन सुरेन्द्र मेहरा ने स्विच ऑन करके लोहारी राघो बिजली घर का शुभारम्भ ( bijali Ghar shubharambh ) किया। नारनौंद सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले 33 के.वी. सब स्टेशन लोहारी राघो बिजली घर का शुभारम्भ होने से दूसरे बिजली घरों से लोड कम होगा और स्थानीय लोगों को बिजली सप्लाई सुचारू रूप से मिलेगी।
कार्यकारी अभियन्ता ऑपरेशन सुरेन्द्र मेहरा ने बताया कि bijali Ghar shubharambh होने से लोहारी राघो गांव व उसके आस पास के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ओवर लोड के कारण होने वाले कटों से मुक्ति मिलेगी। इस सब स्टेशन में 5 फीडरो का निर्माण किया गया है, इनमें लोहारी राघो डीएस, लोहारी एपी, गढ़ी अजीमा डीएस, गढ़ी एपी व बाला जी कॉटन मिल लोहारी।
लोहारी राघो bijali Ghar shubharambh होने से माजरा बिजली घर से लगभग 300 एम्पीयर लोड कम हो जाएगा, जिसके कारण माजरा बिजली घर भी अंडर लोड हो जाएगा। इस बिजली घर के शुरु होने से कम वॉल्टेज व लंबी ब्रेकडाउन नियुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर कार्यकारी अभियन्ता एम एंड पी राकेश हुड्डा, कार्यकारी अभियन्ता निर्माण विनित सिंह, कार्यकारी अभियन्ता ऑपरेशन सुरेन्द्र मेहरा, उपमंडल अधिकारी निर्माण विजय कुमार, उपमंडल अधिकारी एम एंड पी नीतीश कुमार, सुरेन्द्र सिंह जे.ई., आजाद सिंह ए.एफ.एम. सुरेश धारा, विकास कुमार लाइनमैन, कुलदीप व ग्रामीण सरदार अर्जुन सिंह, राजकुमार, अजमेर व कृष्ण नंबरदार आदि मौजूद रहे।