Markanda river spate again, water level reached 36 thousand cusecs
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से मारकंडा नदी एक बार फिर उफान पर है। तीसरी बार मारकंडा नदी में उफान आया ( Markanda river spate again ) है। मंगलवार सुबह ही मुलाना में मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ, जोकि सुबह 10 बजे तक 8.3 फीट करीब 36 हजार क्यूसेक के जलस्तर पर बहने ( Markanda river water level ) लगा। पानी में तेज लहरें उठ रही थीं। मारकंडा का पानी नदी किनारे खेतों में पहुंचने लगा।
Markanda river water level
वहीं, हेमामाजरा गांव में बिना बांध वाली जगह से होते हुए मारंकडा नदी का पानी कई एकड़ फसल को जलमग्न करते हुए हेमामाजरा गांव की सड़क के ऊपर से बहने लगा। हालांकि कुछ देर बाद ही जलस्तर कम होने लगा। मंगलवार शाम 6 बजे मारकंडा नदी का जलस्तर 4.5 फीट रह गया था, जोकि करीब 12500 क्यूसेक की मात्रा में बह रहा था। सिंचाई विभाग मारकंडा नदी की हर स्थिति पर नजर बनाए हैं।
टांगरी नदी में आठ हजार क्यूसेक पानी आया
मंगलवार को Ambala cant से गुजर रही टांगरी नदी में भी आठ हजार क्यूसेक पानी आया। सिंचाई विभाग का कहना है कि बहाव पर नजर रखी जा रही है। टांगरी नदी में पानी मोरनी के रास्ते से अंबाला में प्रवेश करता है। यह बरसात का पानी है। अधिक पानी से आसपास की कालोनियों पर खतरा मंडराता है। ( Ambala mulana News Today )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.