Married woman from Jind ran away by jumping over the wall at midnight
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!निडाना गांव से जेवरात व नगदी भी लेकर विवाहिता दीवार फांदकर फरार
Jind News : जींद जिले के निडाना गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता के पति ने कहा कि वो आधी रात को घर की दीवार को फाउंड करें भाग गई। विवाहिता ने प्रेम विवाह किया था और जिस समय वह घर से भागी उस समय उसका पति किसी कार्य से बाहर गया हुआ था और घर में उसकी सास और देवर थे। आप है कि विवाहिता अपने साथ जेवरात और नदी सहित अन्य सामान ले गई है।
जींद जिले के जुलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गतौली पुलिस चौकी में देसी शिकायत में गांव निडाना निवासी सोनू ने बताया कि उसने पिंडारा गांव की रहने वाली वर्षा के साथ 12 फरवरी 2022 को प्रेम विवाह किया था। उनके विवाह से किसी को कोई एतराज नहीं था और दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। वह अपनी पत्नी मां और छोटे भाई के साथ अपने घर में ही रहता था। 27 अप्रैल को वह किसी कार्य से बाहर गया हुआ था और रात को घर नहीं आ पाया। लेकिन घर में उसकी पत्नी वर्षा उसकी मां और उसका छोटा भाई मोनू थे।
पुलिस को दी शिकायत में सोनू ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद घर पर मेरी पत्नी वर्षा, मेरी मां के साथ सोई थी और मेरा भाई मोनू भी घर पर ही सोया था। मेरे भाई ने घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा रखा था। रात करीब 01:49 बजे दिनांक 2 मई 2025 को वर्षा दीवार से कूद कर चली गई। जिसकी जानकारी पाने के लिए हमने वर्षा की माँ से बात की तो उन्होंने बताया की वह वहाँ नहीं है । जाते समय वह अपने साथ अपने सारे कपड़े जेवर (मंगलसूत्र, कान के झुमके, हाथ की सोने की अंगूठी, पैरों में चांदी की पायल व चांदी की अंगूठी) 15000 नगदी, Samsung Mobile भी साथ लेकर चली गई। जुलाना थाना पुलिस ने सोनू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जींद में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज,