Mausam update : हरियाणा मौसम अलर्ट, ठंड से मिलेगी राहत
Mausam update : कड़ाके की ठंड और लंबे समय के अंतराल के बाद हरियाणा में मौसम ने करवट ले ली है। एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक सप्ताह तक हरियाणा में बारिश का दौरा शुरू होने वाला है। बारिश से किसानों की रवि की फसलों में काफी फायदा होगा वही सुखी ठंड से निजात मिलेगी।
पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा शीतलहर की चपेट में था। लेकिन 18 जनवरी से मौसम में परिवर्तन हुआ और 18 जनवरी को तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली। लेकिन पिछले दिनों से पढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर की वजह से जनजीवन ठहर सा गया था।
हरियाणा मौसम अपडेट ( Mausam update Haryana )
ज्यादा कोहरा होने की वजह से सड़कों पर एक-एक दिन में कई कई हादसे देखने को मिल रहे थे। लेकिन पिछले दो दिनों से कोहरे से भी कुछ राहत मिली है और सुबह जल्दी ही सूर्य देवता के दर्शन हो रहे हैं जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक रात्रि का तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है जबकि दिन का तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस पर अटका हुआ है।
हरियाणा में बारिश की संभावना ( Haryana me barish Ki sambhavna )
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि 19 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 20-21 जनवरी को दक्षिणी और उत्तरी हरियाणा में बारिश की संभावनाएं बन रही है। इसके बाद 21 जनवरी को फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे दिल्ली एनसीआर हरियाणा सहित मैदानी राज्यों में एक सप्ताह तक बूंदाबांदी का दौरा और कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने की संभावना बनती जा रही है।
किसानों के लिए अलर्ट : ( weather alert Haryana farmer)
मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि मौसम लगातार एक सप्ताह तक बदलता रहेगा। मौसम के बदलाव को देखते हुए किसानों को सलाह दी है कि वह अपने खेतों में खड़ी फसल की सिंचाई मौसम के अनुरूप करें और मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों में कीटनाशक व अन्य दवाओं का स्प्रे करवाएं। खेती-बाड़ी से संबंधित कृषि विशेषज्ञों से परामर्श लेने के बाद ही अगला कदम उठाए।