Minister in action taken against officials, yet contractors are using inferior material in road construction
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सड़क निर्माण में घटिया साम्रगी का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
Haryana News Today : हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा भले ही अधिकारियों और ठेकेदारों पर एक्सन में दिखाई दे रहे हैं और तीन अधिकारियों को सस्पेंड करने के बावजूद भी सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य में सही सामग्री नहीं लग रहे। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों के कार्य प्रणाली से लगता है कि उन्हें न ही तो मंत्री की कार्रवाई का भय है और ना ही किसी बड़े अधिकारी का डर है। वह धडेले से निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर जनता के खून पसीने की कमाई को चूसने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला अग्रोहा के गांव कालीरावण से लेकर गांव मोठसरा तक बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य में सामने आया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है। गांव कालीरावण के ग्रामीणों में बताया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया है।
ग्रामीण पवन कुमार, धर्मबीर सिवाच, ओम प्रकाश, महावीर, प्रेम खिचड़ ने बताया कि सड़क बनाने में ठेकेदार ने रोड का लेवल नही किया है। बिना लेवल के ही सड़क बनाई जा रही है और सरकारी मापदंडों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने लिखित शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजी है। इसके साथ ही अपनी शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज करवाई है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से ठेकेदार पर कार्रवाई करने व ठेकेदार का भुगतान रोकने सहित सुरक्षा राशि जब्त कर उसे ब्लैक लिस्ट में डालने की गुहार लगाई है।
वहीं ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि उच्च अधिकारियों की निगरानी में सड़क के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाए और सड़क बनाने में जो खामियां है उसे दूर करवा कर सरकारी मापदंडों के अनुसार सड़क बनाई जाए।