Morning News Today Breaking updates hindi 12 October 2025
Morning News Today : गोहाना के पास एक निजी स्कूल में एक पाँचवीं कक्षा की छात्रा के साथ कथित अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, 29 अगस्त 2025 को बुखार के चलते होमवर्क न कर पाने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा को निचली कक्षा के बच्चों के सामने वर्ग में पौछा लगवाने और सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ता छात्रा की मां ने कथित धमकी और अपमान की सूचना 12 सितंबर 2025 को स्थानीय थाने में दी।
Gohana Breaking News update : जम्मू-कटरा एक्सप्रेवे पर बड़ा हादसा
गोहाना में रूखी टोल टैक्स के पास हुआ हादसा
दर्दनाक हादसे में 4 की मौत
1 की मौके पर हुई मौत, 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
चारों मृतक रोहतक के गांव घिलौड़ निवासी
मरने वालों में घिलौड़ निवासी अंकित, लोकेश, दीपांकर, सोमबीर
दीवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान: पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध व्यावहारिक नहीं, तलाश रहे संतुलित समाधान
सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली से पहले कहा कि पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध व्यावहारिक नहीं है। कोर्ट इस मुद्दे पर संतुलित समाधान ढूंढ रहा है, जो लोगों की भावनाओं और पर्यावरण की सुरक्षा दोनों का ध्यान रखे। कोर्ट का कहना है कि नियम व्यावहारिक होने चाहिए।
भिवानी में भाई-भाभी और भतीजी के हत्यारों को उम्रकैद
भिवानी की नई बस्ती में रहने वाले टीचर, उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी की वर्ष 2023 में हत्या करने के मामले में 2 दोषियों को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 90-90 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।
आरोपी विजेंद्र उर्फ डॉक्टर ने अपने दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर 25 जनवरी 2023 की रात को इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी विजेंद्र ने प्रॉपर्टी के लालच में आकर अपने भाई राजेश, अपनी भाभी सुशीला व अपनी नाबालिग भतीजी को षड्यंत्र रचकर अपने दोस्त प्रदीप के साथ योजना बनाकर जूस में नींद की गोलियां दे दी थी।

अवैध शराब के साथ एक काबू
हांसी पुलिस जिले में अपराधो पर लगाम लगाते हुए पुलिस चौकी सिसाय पुल ने 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित सुरेश पुत्र रामस्वरुप निवासी औरगंनगर जिला भिवानी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस चौकी अनाज मड़ी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि गश्त पड़ताल दौरान एक व्यक्ति को हाउंसिंग बोर्ड़ सेक्टर 05 हांसी से 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर हांसी में शराब अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लिया गया है।
नींद में सोती रही Bhopal पुलिस, दो करोड़ की चोरी का आरोपी ट्रेन से हुआ फरार
MP News: कोहेफिजा क्षेत्र में पिछले महीने हुई दो करोड़ रुपये की चोरी के मामले में रायबरेली से पकड़ा गया आरोपित पुलिस की नाक के नीचे से भाग निकला। चार पुलिसकर्मियों की टीम ने उसे शुक्रवार को रायबरेली से पकड़ा था और ट्रेन से भोपाल लाने की तैयारी थी, तभी शनिवार सुबह कानपुर स्टेशन पर पुलिस जब नींद में सो रही थी, तभी आरोपित चकमा देकर ट्रेन से भाग निकला।
BHU के बिड़ला हॉस्टल के बाहर जमकर चले ईंट-पत्थर, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में क्यों हुई भिड़ंत?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बिड़ला छात्रावास में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई। छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिसके बाद प्रदर्शन शुरू हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और विश्वविद्यालय प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश में पराली जलाने वालों की खैर नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किए कड़े निर्देश, सैटेलाइट से होगी निगरानी
Stubble Burning: पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण और जन स्वास्थ्य पर इसके गंभीर प्रभावों को देखते हुए किसानों को वैकल्पिक उपायों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।
जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज में ACB की दस्तक
कॉलेज के अति. प्राचार्य डॉ. मनीष अग्रवाल के करप्शन से जुड़ी बड़ी खबर, डॉ. अग्रवाल मामले की जांच करने के लिए ACB की टीम पहुंची SMS, SMS मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉ. अग्रवाल के चैंबर में हुई जांच, पिछले दिनों में डॉ. अग्रवाल के द्वारा फाइनल किए टेंडरों के दस्तावेजों की भी होगी जांच, ACB DG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशों पर छापेमारी शुरू, ACB ASP संदीप सारस्वत की टीम ने किया सर्च
दोबारा गर्म करने पर ‘धीमा जहर’ बन जाता है तेल, डॉक्टर बोले- “शरीर में कर सकता है ये खतरनाक बदलाव”….क्या आप जानते हैं कि आपकी एक छोटी-सी आदत आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की तरफ धकेल सकती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं खाना पकाने वाले तेल के दोबारा इस्तेमाल की। दरअसल, जिस तेल में आप एक बार खाना बना लेते हैं, उसे दोबारा गर्म करके इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने स्टाफ को निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी और मौजूदगी के बिना एशिया कप ट्रॉफी न तो ऑफिस से हटाई जाए और न ही किसी को सौंपी जाए।
नकवी के एक करीबी सूत्र ने PTI को बताया- ‘आज तक ट्रॉफी दुबई के ACC ऑफिस में ही रखी है। नकवी अब भी इस स्टैंड पर कायम हैं कि भारत को यह ट्रॉफी उनसे ही लेनी होगी।’
धार्मिक वीडियो