Narnaund Hotel में युवक का मर्डर, गांव राजपुरा के युवक की धारदार हथियारों से हत्या

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Murder of young man in Narnaund hotel

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिसार जिले के नारनौंद में होटल संचालक द्वारा अपने बदमाश दोस्तों को बुलाकर एक युवक की बेरहमी से तेजधार हथियारों से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक खेती-बाड़ी का कार्य करता था और अपने घरेलू कार्य से नारनौंद गया था। मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय राजपुरा निवासी अंकित रविवार की देर शाम किसी काम से गया था। उसके साथ उसके ही परिवार का कपिल नामक युवक भी साथ था। नारनौंद के नए बस स्टैंड के सामने रॉयल ब्लू होटल से जब अंकित और उसका चचेरा भाई सामान खरीदने लगे तो होटल मालिक से किसी बात को लेकर उसकी तू तो मैं हो गई। मामूली सी तू तू मैं मै को लेकर होटल संचालक ने बाहर से अपने दोस्तों को बुला लिया जिन्होंने आते ही अंकित पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

अंकित अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ा लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और तब तक उसे पर तब तोड़ वार करते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। अंकित के साथ मौजूद उसका चचेरा भाई कपिल भी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भाग और वारदात की सूचना परिजनों को दी।

HBN News
मृतक अंकित। ( फाइल फोटो )

सूचना मिलते ही गांव राजपुरा से अंकित का भाई अमन वह अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंकित खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है तो वह उसे अपनी गाड़ी में लेकर हंसी के गर्भ अस्पताल पहुंचे। मृतक अंकित के भाई अमन ने बताया कि गर्ग हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अंकित की मरहम पट्टी करने की बजाय उनके करीब आधा घंटा व्यर्थ में ही खराब खराब कर दिया और अंकित का कोई उपचार नहीं किया।

अमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि गर्ग हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही और हिसार जाते समय सीआईए पुलिस और टोल कर्मियों की गुंडागर्दी की वजह से उसके भाई की हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में मौत हो गई। अमन ने बताया कि तेजधार हथियारों के वार से अंकित के शरीर से लगातार खून बह रहा था लेकिन सीआईए पुलिस कर्मी लगातार उनकी गाड़ी को रोककर वीडियो बनाने में लग रहे। जब टोल पर पहुंचे तो टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी और वह इमरजेंसी गेट से जाने लगे तो टोल कर्मियों ने भी उनके साथ बदतमीजी करते हुए उनकी गाड़ी को नहीं निकलने दिया।

अमन का आरोप है कि उसके भाई की मौत की वजह होटल संचालक और उसके बदमाश दोस्तों की वजह से हुई है और साथ में गर्ग हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के साथ साथ सीआईए पुलिस और टोल कर्मियों की बदतमीजी की वजह से उसके भाई को समय पर उपचार नहीं मिल पाया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

अमन सहित गांव के अन्य लोगों ने मांग की है कि अंकित की हत्या करने वाले बदमाशों और होटल संचालक के साथ-साथ उसकी मौत के जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच करते हुए उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए। इसकी सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने रॉयल विंग होटल से स्कूटी इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और घटनास्थल‌ का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक अंकित के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है और पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है।

हरियाणा में पत्रकार की गोली मारकर हत्या,

जींद में दसवीं कक्षा की छात्र ने किया सुसाइड, दसवीं कक्षा में लगातार तीन बार फेल होने पर किया सुसाइड

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link