Murder of young man in Narnaund hotel
हिसार जिले के नारनौंद में होटल संचालक द्वारा अपने बदमाश दोस्तों को बुलाकर एक युवक की बेरहमी से तेजधार हथियारों से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक खेती-बाड़ी का कार्य करता था और अपने घरेलू कार्य से नारनौंद गया था। मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय राजपुरा निवासी अंकित रविवार की देर शाम किसी काम से गया था। उसके साथ उसके ही परिवार का कपिल नामक युवक भी साथ था। नारनौंद के नए बस स्टैंड के सामने रॉयल ब्लू होटल से जब अंकित और उसका चचेरा भाई सामान खरीदने लगे तो होटल मालिक से किसी बात को लेकर उसकी तू तो मैं हो गई। मामूली सी तू तू मैं मै को लेकर होटल संचालक ने बाहर से अपने दोस्तों को बुला लिया जिन्होंने आते ही अंकित पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
अंकित अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ा लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और तब तक उसे पर तब तोड़ वार करते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। अंकित के साथ मौजूद उसका दोस्त भाई कपिल भी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भाग और वारदात की सूचना परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही गांव राजपुरा से अंकित का भाई अमन वह अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंकित खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है तो वह उसे अपनी गाड़ी में लेकर हांसी के गर्ग अस्पताल पहुंचे। मृतक अंकित के भाई अमन ने बताया कि गर्ग हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अंकित की मरहम पट्टी करने की बजाय उसे बड़े अस्पताल में लेकर जाने को कहा।
अमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि गर्ग हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अगर मरहम पट्टी कर खून रोकने का प्रयास किया होता तो उसके भाई की जान बच सकती थी। परंतु डॉ की की लापरवाही और हिसार जाते समय टोल कर्मियों की गुंडागर्दी की वजह से उसके भाई की हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में मौत हो गई। अमन ने बताया कि रॉयल ब्लू होटल नारनौंद के मालिक भैणी अमीरपुर निवासी प्रदीप उर्फ शैरी व अन्य ने तेजधार हथियारों के वार से अंकित के शरीर से लगातार खून बह रहा था। जब टोल पर पहुंचे तो टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी और वह इमरजेंसी गेट से जाने लगे तो टोल कर्मियों ने भी उनके साथ बदतमीजी करते हुए उनकी गाड़ी को नहीं निकलने दिया।
अमन का आरोप है कि उसके भाई की मौत की वजह होटल संचालक और उसके बदमाश दोस्तों की वजह से हुई है और साथ में गर्ग हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के साथ साथ सीआईए पुलिस और टोल कर्मियों की बदतमीजी की वजह से उसके भाई को समय पर उपचार नहीं मिल पाया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
अमन सहित गांव के अन्य लोगों ने मांग की है कि अंकित की हत्या करने वाले बदमाशों और होटल संचालक के साथ-साथ उसकी मौत के जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच करते हुए उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए। इसकी सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने रॉयल विंग होटल से स्कूटी इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक अंकित के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है और पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज होटल मालिक प्रदीप उर्फ शैरी व 4/5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतक अंकित केशव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। अंकित की मौत से पूरे गांव राजपुरा में मातम का माहौल बना हुआ है। सोमवार की जानकारी 6:15 बजे गमगीन माहौल में अंकित का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अंकित का एक छोटा भाई है और उसकी दो बहने भी हैं।
पुलिस को दिए बयान में अमन ने बताया कि अंकित और उसकी बहन सुमन शादीशुदा हैं। सन 2022 में अंकित की पत्नी की मौत हो गई थी और उसके बाद अंकित ने शादी नहीं की थी। जबकि अमन और उसकी बड़ी बहन आशा अविवाहित हैं। मृतक अंकित के पिता जन स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते हैं।
हरियाणा में पत्रकार की गोली मारकर हत्या,
जींद में दसवीं कक्षा की छात्र ने किया सुसाइड, दसवीं कक्षा में लगातार तीन बार फेल होने पर किया सुसाइड
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.