Narnaund Accident in koth kalan two bike hadsa News
Narnaund Accident News: हांसी जिले के नारनौंद में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। दोनों मोटरसाइकिलों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल के लिए भर्ती करवाया गया है। नहीं पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युग की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
विकास स्कूल के पास हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जिले के गांव कोथ कलां के विकास स्कूल के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत होने से हादसा हो गया। मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर होने से एक बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही डायलॉग 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
कोथ कलां गांव के पास एक्सीडेंट
नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में जींद जिले के गांव डूमरखां खुर्द निवासी नवीन कुमार ने बताया कि वह प्लंबर का काम करता है और 26 जनवरी को वह अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से जींद जिले के गांव जाजवान आया हुआ था। कोथ कलां गांव के पास एक्सीडेंट में घायल हो गया।
नवीन ने बताया कि 26.01.26 को समय करीब 4 बजे मै अपने मोटरसाईकिल न0 HR 90-3992 होण्डा साइन पर सवार होकर जाजवान गांव से डुमरखा खुर्द जा रहा था। जब मै गांव कोथ कलां स्थित विकास स्कुल के नजदीक पहुंचा तो सामने से एक हिरो स्पलैण्डर मोटरसाईकिल सवार अपने मोटरसाईकिल को तेज रफ्तार व गफलत बाजी से चलाता हुआ आया और अपने मोटरसाईकिल से सीधी टक्कर मेरी मोटरसाईकिल में मार दी। जिससे मैं मोटरसाईकिल सहित सड़क पर गिर गया।
उसके मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से मुझे काफी चोटे लगी और मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। मैंने डायल 112 पुलिस टीम को फोन किया तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलैस से सरकारी हस्पताल उचाना भेज दिया। जहा पर डा0 साहब ने मरहम पट्टी करके मुझे जीन्द सरकारी हस्पताल जींद का रैफर कर दिया। लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण में भारत हस्पताल हिसार में भर्ती हो गया। जहां पर डा० मेरा इलाज कर रहे हैं।
नवीन ने बताया कि हिरो स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकल नामपता नामालुम ने अपने मोटरसाईकिल को तेज रफ्तार व गफतल बाजी से चलाते हुये मेरे मोटरसाईकिल में सीधी टक्कर मारकर मुझे चोटे लगी है। हीरो स्पलैण्डर मोटरसाईकिल नामपता नामालुम चालक के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जावे।