Narnaund Barish Gurana Thurana jal bharav
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक रुक कर बारिश होने से हालात बिगड़ गए हैं। लगातार हो रही बारिश ने गांव गुराना और थुराना के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात यह हैं कि दोनों गांवों के 100 से ज्यादा घरों में बारिश का पानी भर गया है। लोग अपने मकान खाली करने को मजबूर हो रहे हैं।
गुराना निवासी अशोक, रामफल, जयबीर, संदीप, सुरेश इत्यादि ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से Narnaund क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है और बारिश का पानी गांव की गलियों के साथ-साथ घरों में भी घुस गया है। गांव में हालात ज्यादा गंभीर बने हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार यहां करीब 50 घर ऐसे हैं, जिनमें बाहर से पानी घुस आया है। गांव में आने वाली सड़क पर भी पानी लबालब भरा हुआ है। अब तक पानी निकासी का कोई भी ठोस प्रबंध नहीं किया गया है।

वहीं Narnaund के नजदीकी गांव थुराना बस्ती में भी करीब 80 घरों में पानी घुसने की खबर है। यहां हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि लोगों को किचन और कमरों से सामान बाहर निकालना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों में खाने-पीने का सामान तक खराब हो गया है। बारिश का पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है।
महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं। बच्चे बीमारियों की चपेट में आने का खतरा झेल रहे हैं तो बुजुर्गों के लिए घर में रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया जाए। लोगों का कहना है कि अगर बरसात इसी तरह जारी रही तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






















