Narnaund CIA police seized liquor pick up vehicle
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव हैबतपुर के पास Narnaund CIA Police ने गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब की सैकड़ों पेटी बरामद की हैं। गाड़ी चालक इस शराब के संबंध में कोई भी कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर पाया तो पुलिस ने गाड़ी को भी शराब सहित जब्त कर लिया।
275 पेटी अवैध शराब के साथ एक काबू, गाड़ी जब्त
Narnaund CIA Police गश्त कर रही थी कि जब सीआईए पुलिस की टीम गांव हैबतपुर के पास पहुंची तो पुलिस को एक पिकअप गाड़ी आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवाया और उसके अंदर रखें माल की चेकिंग की तो उसके अंदर शराब भरी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी चालक से गाड़ी में भारी गई शराब का बिल और परमिट मांगा लेकिन गाड़ी चालक पुलिस के समक्ष कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया।
Narnaund सीआईए पुलिस टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने जब गाड़ी की गहनता से जांच की तो गाड़ी के अंदर 275 अवैध शराब की पेटी बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी चालक हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव सरहेड़ा निवासी सुनील के खिलाफ नारनौंद पुलिस थाने में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सीआईए स्टाफ नारनौंद में तैनात मुख्य सिपाही कुलदीप ने बताया कि Narnaund CIA Police ने गश्त के दौरान शक के आधार पर नजदीक गांव हैबतपुर एक गाड़ी पिकअप को रुकवाकर चैक किया तो गाड़ी के अन्दर से 275 अवैध शराब बरामद हुई। व्यक्ति को शराब बारे पुछा तो कोई बिल व परमिट पेश नही कर सका। व्यक्ति को हिरासत में लेकर व्यक्ति के खिलाफ थाना नारनौंद में शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। गाड़ी व अवैध शराब को पुलिस कब्जे में लिया गया है।
हांसी शहर में इन रास्तों से प्रवेश करने वाले वाहनों की एक अगस्त से नो एंट्री,
नारनौंद हांसी रोड पर दर्दनाक हादसा,
आदमपुर में करोड़ों रुपए के जेवरात व नगदी की धोखाधड़ी,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.