Narnaund Lohari Ragho oil chori case update
Narnaund News : नारनौंद सीआईए स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है। लोहारी राघो में तेल चोरी ( HPCL Pipeline Lohari Ragho oil chori ) के आरोपियों को जमीन लीज पर देने वाले किसान राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसी जमीन पर एक सुरंग बनाकर पाइपलाइन से तेल चोरी करने की योजना बनाई गई थी।
एएसआई अनिल कुमार के अनुसार आरोपित राजकुमार निवासी खेड़ी लोहचब ने लोहारी राघो रोड पर स्थित अपनी जमीन को लीज पर देने का दावा किया था, लेकिन उसका कोई कानूनी एग्रीमेंट नहीं मिला। जांच में सामने आया कि आरोपी ने HPCL Pipeline Lohari Ragho oil chori के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 80 फुट बाय 80 फुट कर पिलर खड़े चारदीवारी बनाई और वहां दो कमरे भी बनाए थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब मौके पर छानबीन की गई तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। आरोपी ने अपने खेत में बनाए गए एक कमरे से सीधे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन तक 60 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली थी।
यह HPCL Pipeline Lohari Ragho के खेतों से उसकी जमीन से करीब 1.5 एकड़ की दूरी पर गुजरती है। फिलहाल सीआईए स्टाफ नारनौंद ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.