नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

Narnaund police arrest vinod kana gang  operation trackdown

अपराध की दुनिया में नाम चमकाने के मकसद से निकला हिसार जिले के गांव थुराना निवासी विनोद काणा गैंग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और युवाओं को अपराध की दुनिया में लाने के लिए लुभावनी पोस्ट कर रही थी। नारनौंद थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को काबू किया है जिनमें से पुलिस ने विनोद काणा सहित दो बदमाशों को पुलिस रिमांड पर लिया है जबकि एक अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया। ( Narnaund News Today )

हिसार जिले के गांव में पिछले दशकों से अपराध की दुनिया में कई युवा कदम रखे हुए हैं। उनमें से थुराना निवासी विनोद काणा का नाम भी आपराधिक पन्नों पर कई जगह दर्ज है। बदमाश विनोद काणा के खिलाफ नारनौंद, हांसी, हिसार सहित अन्य पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह ग्रुप बदमाशी में अपना नाम चमकाने के लिए युवाओं को अपने गिरोह में शामिल करने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। ( Narnaund Police Action )

हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत नारनौंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को काबू किया है। जिनकी पहचान गांव थुराना निवासी विनोद काणा, लोहारी राघो निवासी राजेश पुत्र बलवंत और मोठ करनैल निवासी नरेश पुत्र जिले सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि यह गैंग नारनौंद क्षेत्र के युवाओं को जिंदगी के रास्ते से भटकाकर उन्हें अपराध की दुनिया में लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही थी। यह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन ऐसी लुभावनी पोस्ट करते थे जिससे युवाओं का रुझान अपराध की दुनिया की तरफ बढ़ने लगे और वह उनके कहीं के मुताबिक कह गए काम करके अपराध की दुनिया में कदम रखकर अपना जीवन बर्बाद कर दे।

विनोद काणा गैंग सहित अन्य गैंगस्टरों पर पुलिस की टीम में लगातार अपनी नजर लगाई हुई थी और उनकी हर पोस्ट के साथ-साथ इनका ट्रैक करने में लगी हुई थी। हांसी पुलिस की सीआईए टीम ने भी इनको ट्रैक किया और काबू करने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को अदालत में पेश किया गया जहां से गैंग के मुख्य सरगना विनोद काणा थुराना व मोठ करनैल निवासी नरेश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि लोहारी राघो निवासी बदमाश राजेश को अदालत के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया है।

हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि विनोद काणा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है दिन में से दो को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह गैंग काफी समय से अपराध की दुनिया में अपना नाम चमकाने का प्रयास कर रहा है और सोशल मीडिया पर युवाओं को अपनी तरफ लाने के लिए तरह-तरह की पोस्ट कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपील की है कि वह बदमाशी वाले ग्रुप और सोशल मीडिया अकाउंट से दूर रहे।

पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों के मोबाइल फोन को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि यह ध्यान रहे कि उनके बच्चे किसी गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे और इसके बाद उन्हें बाद में पछताना पड़े। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वह गलत रास्ते पर जाने की वजह पढ़ाई और खेलों में अपना ध्यान लगाए और अपने जीवन को बुलंदियों पर ले जाकर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि बदमाशी करने वालों के अंदर दिल नहीं होता और वह केवल मजबूर और गरीब लोगों को ही डरा धमकाकर अपनी बदमाशी चमकते हैं। अगर किसी को इतना ही शौक है तो वह सेवा में भर्ती होने के लिए तैयारी करें और सीमा पर जाकर देश की रक्षा करने के लिए तैयार रहे। ऐसी बदमाशी करने वाले लोग अक्सर पुलिस की गोली का शिकार होकर अपना पूरा जीवन बर्बाद कर लेते हैं। साथ ही उनके परिजनों और रिश्तेदारों का जीवन भी किसी नरक से काम नहीं होता। ( Breaking News Hansi )

मुकदमे और आरोप — विनोद उर्फ काणा गिरोह

  1. FIR / अभियोग (Narnaund police station, हिसार)
    • केस FIR No. 463, दिनांक 18.10.2016, पुलिस थाना Narnaund, जिला हिसार। CaseMine
    • आरोप: धारा 302 (हत्या), धारा 34 IPC (साझा उद्यम), और Section 25 Arms ActCaseMine
    • यह एक गंभीर हत्या का मामला है, जिसमें हथियार प्रयोग का आरोप है।

2. अन्य अभियोग (Bail / कानूनी लड़ाई)

  • एक जमानत याचिका में यह बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में IPC की धारा 148, 149, 307 को हटा कर 302, 34 IPC और Section 27 Arms Act जोड़ी गई थी। Indian Kanoon+1
  • यह इंगित करता है कि शुरुआती आरोपों में संशोधन हुआ था और हत्या (302) को माइग्रेट किया गया।

3. पिछले आपराधिक इतिहास

  • रिपोर्ट के मुताबिक, “सुजिद्र पर फायरिंग” के मामले में भी विनोद उर्फ काणा के ऊपर आरोप है।
  • उसी रिपोर्ट के अनुसार, उसके ऊपर ~40 अलग-अलग केस दर्ज हैं। Jagran
  • अमर उजाला की रिपोर्ट का कहना है कि उसके गैंग से जुड़े अपराधों में 16 हत्याएं शामिल थीं। Ujala
  • झज्जर में गिरफ्तारी के दौरान, उसके पास अवैध हथियार (रिवॉल्वर, कारबाइन, पिस्टल, कारतूस) बरामद हुए थे।

Avaidh Sharab Factory Bhandafod Hansi police

हांसी मैं अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ तब हुआ जब सीआईए पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिसकर्मियों ने जब मकान पर छापा मारा तो वह भी दंग रह गए क्योंकि इतनी भारी मात्रा में शराब निकालने का सामान और लाहान वहां पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मकान में अवैध शराब निकालने में प्रयोग होने वाले सारे सामान को अपने कब्जे में लिया और मौके वारदात से एक युवक को काबू किय। ( Hansi News Live )

 

हांसी पुलिस जिले के गांव डाटा में पिछले कई दिनों से एक मकान में Avaidh Sharab Factory लगाकर देशी शराब निकालने का काम किया जा रहा था। हांसी सीआईए पुलिस आरोपित को रंगे हाथों पकड़ने के लिए उसके खिलाफ जाल बुनने में लगी हुई थी।

 

सीआईए पुलिस हांसी को सूचना मिली कि अगर फौरन पुलिस टीम गांव डाटा में छापा मारा जाए तो युवक भारी मात्रा में शराब निकालने के समान ( Avaidh Sharab Factory Hansi ) के साथ पकड़ा जा सकता है। पुलिस टीम ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बताए गए ठिकाने पर छापेमारी कर दी। पुलिस टीम वहां पर पहुंची तो वहां पर एक मकान में युवक तरीके से शराब निकाल रहा था।

 

सीआईए पुलिस टीम ने गांव डाटा में अवैध तरीके से शराब निकालने के लिए भट्ठी चल रही थी। उसके लिए तैयार किया गया 1600 लीटर लाहान, प्लास्टिक ड्रम, शराब को भरने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का जखीरा व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस टीम ने मौके पर ही एक युवक को हिरासत में ले लिया।

 

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित ने अपनी पहचान गांव डाटा निवासी कर्मवीर उर्फ पहलवान पुत्र ईश्वर उर्फ फौजी के रूप में बताई। पुलिस ने सारे सामान को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना हांसी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित कर्मवीर उर्फ पहलवान के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। ( Hisar News Today )

 

हांसी पुलिस जिला क्षेत्र के गांव डाटा, गुराना, महजत, हिसार, मसुदपुर, राजथल, सुलचानी, पेटवाड़, माजरा, मोठ, लोहारी, कापड़ो, कोथ, किन्नर ( गैबीनगर )  नाड़ा, खेड़ी चौपटा, सोरखी, भाटोल, उगालन, थुराना, खरकड़ा, उमरा , सुल्तानपुर, इत्यादि गांव में अवैध शराब निकालने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।

 

CNG पंप पर फायरिंग, तीन दबोचे, सिगरेट पीने से मना करने पर की फायरिंग,

स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात गिरफ्तार,

Narnaund Pali Gaon parali ki trolley mein lagi Aag

हिसार जिले के गांव पाली में शनिवार की शाम को पराली से भरी ट्राली में अज्ञात परिस्थितियों में आग लगा गई। ‌पराली में आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रॉली धू धू कर जलने लगी है। इसकी सूचना मिलते ही हांसी और नारनौंद से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा पाली गांव के सरकारी स्कूल के नजदीक का बताया जा रहा है। अगर भीड़ भादवा वाले इलाके में यह घटना घटती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ( Narnaund News )

इन दोनों धान की कटाई का सीजन खत्म होने के कगार पर है और सरकार की सख्त कार्रवाई के बाद किसान अपने खेतों में पराली जलाने की बजाय हाथ से काटी गई धान की पराली को व्यापारियों को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। ताकि हाथ की कटाई का कुछ पैसा बच सके। पाली गांव के किसान ने भी अपने खेत में खड़ी धान की फसल को हाथ से कटवाया और उसे राजपुरा गांव के पराली व्यापारी सोमबीर को बेच दिया। ( Hansi News )

सोमबीर अपने मजदूरों के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान के खेत से ट्राली लेने के लिए शनिवार को गया था। शनिवार के दोपहर बाद सोमबीर जब ट्रैक्टर ट्राली में पराली भरकर अपने ठिकाने पर आ रहा था। जब वह पाली गांव के स्कूल के पास पहुंचा तो पराली से भरी ट्राली से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। सोमबीर ने तुरंत ही ट्रैक्टर को एकांत जगह में खड़ा किया और इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। पराली की ट्राली में आग लगी देख पाली गांव के काफी ग्रामीण वहां पर जमा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गए। लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि लोग इस पर काबू नहीं पा सके। ( Narnaund parali Aag )

 

गांव पाली में पराली से भरी ट्राली में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए पराली व्यापारी सोमबीर राजपुरा।

गांव पाली में आग लगने की सूचना मिलते ही हांसी और नारनौंद से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पाली गांव पहुंची और कड़ी में सकट के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्राली में भारी पराली पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी साथ ही ट्रैक्टर ट्राली में भी नुकसान बताया जा रहा है। सोमबीर ने बताया कि वो पिछले काफी सालों से पराली और तूड़े का काम करता है। उसने पाली गांव की किसान से पराली खरीदी थी और उसे लेकर आ रहा था कि आग लगने से उसकी पराली से भरी ट्राली जल गई और साथ ही ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ( Parali ki tractor trolley mein lagi Aag )

गौरतलब है कि पिछले दिनों पाली गांव में ही एक किसान के पशु बाड़े में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई थी, जिसके कारण किसान के पांच पशु जिंदा जल गए थे। पशुपालक को इसे काफी नुकसान हुआ था और वह अपने नुकसान की भरपाई और सरकार से मदद के लिए आज भी गुहार लगाता फिर रहा है।

 

अगर पराली से भरी ट्राली में आग भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लग जाती तो भारी नुकसान हो सकता था क्योंकि गांव की गलियां तंग होती है और वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाती। लेकिन गनीमत ये रही कि गांव के बाहर सड़क पर ट्रॉली में आग लग गई और ड्राइवर सोमबीर ने समय रहते ट्राली को गांव से दूर ले जाकर खड़ा कर दिया।

Jind julana police illegal Wine seizure two arrested

Jind Julana News : जुलाना थाना पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब (illegal Wine) सहित दो लोगों को काबू किया है। अवैध शराब कारोबारियों की 600 बोतल शराब पकड़े जाने से नशा कारोबार में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर नारनौंद क्षेत्र और कैथल जिले के बालू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक जुलाना की पुरानी अनाज मंडी चौक की पुलिस को सूचना मिली थी कि मालवी गांव की तरफ से एक वरना कार में अवैध शराब ( illegal Wine ) भरकर नारनौंद हांसी रोड की तरफ लेकर जाने वाले हैं। सूचना मिलती है पुलिस टीम ने नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी तो इसी दौरान एक वरना गाड़ी जुलाना के नए बस स्टैंड की तरफ से आई।

 

पुलिस ने वरना गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवाया और उसके अंदर दो युवक के सवार थे। ‌ जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों युवाओं से शराब से संबंधित परमिट हुआ जरूरी दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने दोनों युवकों को तुरंत ही विरासत में लिया और वरना गाड़ी के साथ-साथ उसमें भरी गई illegal Wine को भी अपने कब्जे में ले लिया।

 

पुलिस ने वरना गाड़ी से illegal Wine अपने कब्जे में कल 50 पेट्टी अवैध देशी शराब की बरामद की हैं। जिनमें से 40 पेट्टी ठेका शराब देसी माल्टा और 10 पेटी ठेका शराब देसी शाही सौंफी बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में illegal Wine सहित हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान हिसार जिले के‌ नारनौद गांव पुट्ठी निवासी संदीप वह कैथल जिले के गांव बालू निवासी अभिषेक उर्फ अभी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुलाना थाना पुलिस में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

 

इस संबंध में जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मंडी चौकी इंचार्ज अजय अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। सूचना के आधार पर मंडी चौकी प्रभारी अजय की टीम ने 50 पेट्टी अवैध शराब की बरामद की है। illegal Wine की कुल टोटल बोतल बोतल 600 है। पुलिस ने गाड़ी में सवार संदीप पुट्ठी और कैथल जिले के गांव बालू निवासी अभिषेक उर्फ अभी को अवैध शराब का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Madan Heri Sharab theka firing case narnaund news

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव मदन हेड़ी स्थित शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले में बास थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपितों ने शराब ठेकेदार से फिरौती मांगने का दबाव बनाने के लिए फायरिंग कर दी थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

गांव मदन हेड़ी शराब ठेकेदार से फिरौती लेने के लिए अपना राग दिखाकर दबाव बनाने के प्रयास में फायरिंग करने के मामले में बास थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा शराब ठेके पर फायरिंग मामले में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गंगाना निवासी आशीष पुत्र नरेश, जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव खरेंटी निवासी अंकित पुत्र जगपाल और जींद जिले के ही गांव कंडेला निवासी विक्रम पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बास थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

इस संबंध में बास थाना में तैनात एवं जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर योगेंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को मदन हेड़ी गांव के शराब ठेके पर फिरौती मांगने के मकसद से फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गांव कंडेला निवासी विक्रम ने शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले आरोपितों को हथियार सप्लाई किए थे। इस मामले में दो मुख्य आरोपितों सहित हथियार सप्लाई करने वाले विक्रम को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Jind police arrest Bike Chor Sandeep Urf Boss

बाइक चोरी करने के मामले में जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। Jind police द्वारा पकड़े गए चोर के खिलाफ पहले ही 8 से ज्यादा मामले दर्ज बताई जा रहे हैं। शातिर बाइक चोर हिसार जिले के नारनौंद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि अन्य वारदातों से भी पर्दाफाश किया जा सके।

 

बाइक चोर संदीप उर्फ बॉस गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा

जींद की डिफेंस कॉलोनी स्थित परशुराम चौक के पास से बाइक चोरी करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिले सबूतों के आधार पर शक के तौर पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो युवक बाइक चोरी की वारदात को नकारता रहा लेकिन जब Jind police ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा किया।

 

इस संबंध में सिविल लाइन थाना जींद प्रभारी पूजा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक लिए जलेबी चौक पर घूम रहा है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो डिफेंस कॉलोनी जींद से बाइक चोरी की वारदात का पर्दाफाश हो गया और इसके अलावा पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित ने करीब आठ दर्ज अन्य मामलों के बारे में भी बताया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। Jind police द्वारा गिरफ्तार किए गए बाइक चोर की पहचान हिसार जिले के नारनौंद निवासी संदीप उर्फ बॉस के रूप में हुई है।

 

 

गौरतलब है कि 8 सितंबर 2025 को डिफेंस कॉलोनी निवासी रवींद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि परशुराम चौक के पास उसका मकान है और उसके मकान के नजदीकी उसकी बाइक खड़ी हुई थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। रविंद्र की शिकायत पर जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी थी। पिछले करीब ढाई महीने से जींस सिविल लाइन थाना पुलिस रविंद्र की बाइक चोरी का नाम है सुलझाने के लिए चोर की तलाश में थी कि वह रविंद्र की बाइक पर जलेबी चौक के पास घूमता हुआ मिल गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Rajpura Road Accident in Hansi Jind Road  

हांसी जींद रोड़ पर गांव राजपुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा (Rajpura Road Accident)  दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिछले इस दिनों से युवक हिसार के एक निजी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है लेकिन अभी तक उसे हौंश नहीं आया है। नारनौंद थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने में लगी हुई है। ( Hansi News Today )

 

 

जानकारी के अनुसार गांव राजपुरा निवासी अनुप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका छोटा भाई 38 वर्षीय पवन खेती. बाड़ी करता है। 31 अक्तूबर की शाम करीब 7 बजे वह गांव से मोटरसाइकिल लेकर खेत की ओर जा रहा था। जब वह हांसी जींद मार्ग पर गांव राजपुरा के रजवाहे से आगे ढाणी ब्राह्मण की तरफ सन्दीप के खेत के पास पहुंचा तो हांसी की तरफ से आ रही एक पिकअप ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में साइड मार दी। ( Narnaund News Today )

 

टक्कर लगने से पवन सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की आवाज सुनकर पास के खेत में मौजूद सन्दीप मौके पर पहुंचाए लेकिन तब तक पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सन्दीप ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिवारजन घायल को तत्काल जिन्दल हॉस्पिटल हिसार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया। एम.एल. आर. रिपोर्ट में डॉक्टर ने सिर, पसलियों, पैरों व रीढ़ की हड्डी सहित कुल 7 गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Art Integration Capacity building program Narnaund, holi field school narnaund


होली फील्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौंद में आर्ट इंटीग्रेशन विषय पर एक Capacity building program का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र की रिसोर्स पर्सन सीबीएसई की प्रतिष्ठित प्रशिक्षिका प्रगति सिंह रहीं। उन्होंने शिक्षकों को यह समझाया कि किस प्रकार विभिन्न कलाओं – जैसे संगीत, नाटक, नृत्य, चित्रकला, लोककला एवं हस्तशिल्प – को विषय शिक्षण में सम्मिलित कर अध्यापन को अधिक प्रभावशाली, आनंददायक और विद्यार्थी-केंद्रित बनाया जा सकता है। ( Narnaund News Today )

 

Capacity building program के दौरान शिक्षकों ने आठ समूहों में विभाजित होकर विभिन्न विषयों से संबंधित रचनात्मक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। प्रत्येक समूह ने कला के माध्यम से शिक्षण के अलग-अलग तरीके दर्शाए — जैसे गणित के पाठ में रिदम का उपयोग, विज्ञान में मॉडल निर्माण, सामाजिक विज्ञान में नाट्य प्रस्तुति, तथा भाषा शिक्षण में गीत और कहानी के माध्यम से अभिव्यक्ति। शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाती हैं बल्कि उनमें सहयोग, संवेदना और आत्म-अभिव्यक्ति की भावना भी विकसित करती हैं।

प्रगति सिंह ने शिक्षकों को इंटर-डिसिप्लिनरी लर्निंग और एक्सपीरियेंशियल टीचिंग के सिद्धांतों से भी परिचित कराया, जिससे शिक्षण को अधिक सजीव और अनुभवात्मक बनाया जा सके।

सत्र के अंत में सभी शिक्षकों ने Capacity building program के अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें अपने कक्षा-कक्ष में नई ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। विद्यालय के प्राचार्य जगत वत्स ने प्रगति सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सत्र शिक्षकों के व्यावसायिक विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है। महासचिव जयवीर मोर एवं चेयरमैन एडवोकेट दिनेश मोर ने भी कार्यक्रम की सराहना की तथा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।

Bike Chori In Aabhar Hospital Hansi News

Hansi News : हांसी शहर स्थित आभार अस्पताल के सामने खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर ने इस बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोटरसाइकिल के मालिक ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में दी है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बाइक चोर की तलाश करने में जुट गई है।

हिसार जिले के गांव माढ़ा निवासी मोहित कुमार ने बताया कि उसका दोस्त पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और उसे उपचार के लिए हांसी के आभार हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। अस्पताल में उसका डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया और वह उससे मिलने के लिए रविवार को गया था। जब वह अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचा तो उसने अपना हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक HR 21C- 9442 को अस्पताल के सामने खड़ा किया था जहां पर अन्य बाइक भी खड़ी हुई थी। मोहित ने बताया कि दोस्त से मिलने के बाद जब वह अपने घर जाने के लिए अस्पताल से बाहर निकाल तो उसकी बाइक वहां से गया था।

मोहित ने बताया कि उसने आसपास अपने मोटरसाइकिल की काफी तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल कहीं दिखाई नहीं दिया। जब उसने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें दिखाई दिया कि एक युवक अलग-अलग बाइक को चाबी लगा रहा है लेकिन उन अन्य मोटरसाइकिलों को उसकी चाबी नहीं लगी। तीसरे नंबर पर अज्ञात युवक ने उसके मोटरसाइकिल पर अपनी किस्मत आजमाई तो उसकी चाबी कम कर गई और वह उसके मोटरसाइकिल को चोरी करके फरार हो गया।

मोहित ने इसकी लिखित शिकायत हांसी शहर थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने मोहित की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। मोहित के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में आजा कर उसकी बाइक सहित अन्य बाइकों को चोरी करने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है और जब उसकी चाबी मोहित की बाइक को लग गई तो वह उसे चोरी करके ले गया। पिछले काफी समय से जिले में चोरी की घटनाएं आम हो गई है और बाइक चोर हॉस्पिटल में खड़ी बाइकों को अपना निशाना बना रहे हैं।

Bulldozer action in upmandal office Narnaund

Narnaund News : हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल कार्यालय परिसर में रविवार को अवैध कब्जे करके बनाए गए मकान पर प्रशासन का बुलडोजर ( Bulldozer action ) चलाया गया। प्रशासन ने अवैध कब्जे करके बनाए गए दर्जनों मकान पर कार्रवाई की जिसके बाद अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया गया। लेकिन कॉलेज परिसर में किए गए अवैध कब्जों को भी हटाए जाने की मांग उठने लगी है। रविवार शाम तक अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए करीब एक दर्जन मकान को गिराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 40-50 सालों से लोग हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित नारनौंद के खंड मोड पर मकान और दुकान बनकर रह रहे थे। मकान में लोगों के परिवार रहते थे और दुकानों में व्यापार करके वह अपना और अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे।


नारनौंद उपमंडल बनने के बाद यह जमीन उप मंडल परिसर के अधीन आ गई और लोगों को कई बार इस जमीन से अवैध कब्जा छोड़ने के लिए कोर्ट द्वारा नोटिस भी दिए गए। लेकिन लोग अपना कब्जा छोड़ने के लिए आराधी नहीं हुए और सालों से यह कब्जा पीढ़ी दर पीढ़ी चला रहा।

बार-बार कोर्ट के नोटिस आने के बाद नारनौंद एसडीएम विकास यादव, नगरपालिका सचिव सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जा धारी लोगों से बातचीत की और उन्हें इस जमीन से कब्जा छोड़ने के फायदे बताएं। प्रशासन ने उन्हें मकान खाली करने के लिए सुबह चार बजे तक का समय दिया, लेकिन कब्जाधारियों ने प्रशासन से 10 बजे तक का समय मांगा। जिसके बाद प्रशासन ने उनकी इस दलील को मान लिया।


जिसके बाद कब्जाधारी लोग यहां से अवैध कब्जे छोड़ने पर राजी हुए। उन्होंने रात को ही अपने घरों को खाली करना शुरू कर दिया। प्रशासन ने उनके सामान को यहां से उठने के लिए उन्हें ट्रैक्टर ट्राली भी उपलब्ध करवा दी।

रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे प्रशासनिक हमला पोपलीन मशीन सहित तीन जेसीबी मशीन लेकर उपमंडल कार्यालय परिसर पहुंचा और अवैध कब्जा को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस कब्जा करो भाई को पूरी करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बास के नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार को नियुक्त किया गया था। लेकिन लोगों के सहयोग से यह कब्जा करवाई पूरे देश में सुर्खियों में बन गई।  लोगों ने अपनी इच्छा शक्ति से यहां से अपने अवैध कब्जों को हटाने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया और अन्य लोगों को भी संदेश दिया कि जो भी लोग सरकारी या पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं उन्हें भी अपनी इच्छा से उन्हें कब्जा मुक्त कर देना चाहिए।

जिन लोगों के घरों पर रविवार को बुलडोजर चला उन लोगों ने कहा कि उन्हें बड़ा दुख हो रहा है कि उनकी खून पसीने की मेहनत से बना आशियाना आज गिर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके रहने के लिए और कोई दूसरा ठिकाना नहीं है और वह यहां पर छोटी-छोटी दुकान निकाल के अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे अब उनका रोजगार ही‌ नहीं सिर से छत भी छिन गई है। उन्होंने कहा कि उनकी कोई ऊंची पहुंच नहीं है जिसकी वजह से आज उनका आशियाना गिराया जा रहा है लेकिन इसमें प्रशासन का कोई दोष नहीं है।

अगर राजनेता और प्रशासन सच में पूरे शहर को कब्जा मुक्त करना चाहते हैं तो नारनौंद के सरकारी कॉलेज की अधिकतर जमीन पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने कब्जा किया हुआ है उसे भी कब्जा मुक्त करवाया जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने कॉलेज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है उन्होंने अपने कब्जों को बचाने के लिए यहां पर एक छोटा सा भगवान परशुराम का मंदिर भी बना दिया है ताकि मंदिर की आड़ में उनका कब्जा जमा रहे। इसके अलावा उन लोगों की राजनीतिक ऊपर तक है जिसकी बदौलत उन पर कोई कार्रवाई होती हुई दिखाई नहीं दे रही।

स्थानीय कब्जाधारी लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने इच्छा से कब्जे छोड़ दिए हैं लेकिन उनकी तीन पीढ़ियां यहां पर रहती हुई आई है और अब उनके पास रहने या कारोबार करने के लिए कोई दूसरा ठिकाना नहीं है इसलिए वह प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें रहने के लिए घर की जमीन और रोजगार चलाने के लिए दुकान की या मुआवजे की व्यवस्था करें। इस जमीन पर कुछ लोग आटा चक्की लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे तो कोई फल सब्जी बेचकर अपने बाल बच्चों को पल रहा था। अब देखने वाली यह बात होगी कि खंड मोड पर स्थित साध्वी दर्शन देवी का मंदिर बच पाता है या प्रशासनिक कार्रवाई इस पर भी चलती है। समाचार लिखे जाने तक अवैध कब्जा को हटाने की कार्रवाई मंदिर तक नहीं पहुंच पाई थी।

इस संबंध में नारनौंद के एसडीएम विकास यादव ने बताया कि उपमंडल परिसर को पूर्ण रूप से कब्जा मुक्त कर दिया गया है। कोर्ट द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जाधारी लोगों को समझाया तो वह कब्जा छोड़ने के लिए राजी हो गए। उन्होंने अपने आप अपने घरों को खाली कर जमीन को खाली कर दिया है। अवैध मकान को गिराने के लिए प्रशासन की तरफ से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली उपलब्ध कराई गई थी।

कॉलेज परिसर में जिन लोगों ने भी अवैध कब्जा किए हुए हैं उन्हें भी कोर्ट की तरफ से आदेश आते ही हटाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। जिस जगह पर लोगों ने उपमंडल परिसर में कब्जा किए हुए थे वहां पर अब चार दिवारी निकाल कर उपमंडल परिसर को और भी आकर्षक बनाया जाएगा। उपमंडल परिसर के पीछे कोर्ट परिसर बनाया जाना है जिससे लोगों को और भी सुविधा यहां पर मिलने लगेंगी।

नारनौंद उपमंडल कार्यालय में अवैध कब्जा कार्रवाई के फोटो और वीडियो

पूरी खबर अपडेट जल्दी ही करेंगे