Narnaund police arrest vinod kana gang operation trackdown
अपराध की दुनिया में नाम चमकाने के मकसद से निकला हिसार जिले के गांव थुराना निवासी विनोद काणा गैंग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और युवाओं को अपराध की दुनिया में लाने के लिए लुभावनी पोस्ट कर रही थी। नारनौंद थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को काबू किया है जिनमें से पुलिस ने विनोद काणा सहित दो बदमाशों को पुलिस रिमांड पर लिया है जबकि एक अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया। ( Narnaund News Today )
हिसार जिले के गांव में पिछले दशकों से अपराध की दुनिया में कई युवा कदम रखे हुए हैं। उनमें से थुराना निवासी विनोद काणा का नाम भी आपराधिक पन्नों पर कई जगह दर्ज है। बदमाश विनोद काणा के खिलाफ नारनौंद, हांसी, हिसार सहित अन्य पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह ग्रुप बदमाशी में अपना नाम चमकाने के लिए युवाओं को अपने गिरोह में शामिल करने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। ( Narnaund Police Action )
हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत नारनौंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को काबू किया है। जिनकी पहचान गांव थुराना निवासी विनोद काणा, लोहारी राघो निवासी राजेश पुत्र बलवंत और मोठ करनैल निवासी नरेश पुत्र जिले सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि यह गैंग नारनौंद क्षेत्र के युवाओं को जिंदगी के रास्ते से भटकाकर उन्हें अपराध की दुनिया में लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही थी। यह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन ऐसी लुभावनी पोस्ट करते थे जिससे युवाओं का रुझान अपराध की दुनिया की तरफ बढ़ने लगे और वह उनके कहीं के मुताबिक कह गए काम करके अपराध की दुनिया में कदम रखकर अपना जीवन बर्बाद कर दे।
विनोद काणा गैंग सहित अन्य गैंगस्टरों पर पुलिस की टीम में लगातार अपनी नजर लगाई हुई थी और उनकी हर पोस्ट के साथ-साथ इनका ट्रैक करने में लगी हुई थी। हांसी पुलिस की सीआईए टीम ने भी इनको ट्रैक किया और काबू करने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को अदालत में पेश किया गया जहां से गैंग के मुख्य सरगना विनोद काणा थुराना व मोठ करनैल निवासी नरेश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि लोहारी राघो निवासी बदमाश राजेश को अदालत के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया है।
हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि विनोद काणा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है दिन में से दो को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह गैंग काफी समय से अपराध की दुनिया में अपना नाम चमकाने का प्रयास कर रहा है और सोशल मीडिया पर युवाओं को अपनी तरफ लाने के लिए तरह-तरह की पोस्ट कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपील की है कि वह बदमाशी वाले ग्रुप और सोशल मीडिया अकाउंट से दूर रहे।
पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों के मोबाइल फोन को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि यह ध्यान रहे कि उनके बच्चे किसी गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे और इसके बाद उन्हें बाद में पछताना पड़े। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वह गलत रास्ते पर जाने की वजह पढ़ाई और खेलों में अपना ध्यान लगाए और अपने जीवन को बुलंदियों पर ले जाकर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि बदमाशी करने वालों के अंदर दिल नहीं होता और वह केवल मजबूर और गरीब लोगों को ही डरा धमकाकर अपनी बदमाशी चमकते हैं। अगर किसी को इतना ही शौक है तो वह सेवा में भर्ती होने के लिए तैयारी करें और सीमा पर जाकर देश की रक्षा करने के लिए तैयार रहे। ऐसी बदमाशी करने वाले लोग अक्सर पुलिस की गोली का शिकार होकर अपना पूरा जीवन बर्बाद कर लेते हैं। साथ ही उनके परिजनों और रिश्तेदारों का जीवन भी किसी नरक से काम नहीं होता। ( Breaking News Hansi )
मुकदमे और आरोप — विनोद उर्फ काणा गिरोह
- FIR / अभियोग (Narnaund police station, हिसार)
2. अन्य अभियोग (Bail / कानूनी लड़ाई)
- एक जमानत याचिका में यह बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में IPC की धारा 148, 149, 307 को हटा कर 302, 34 IPC और Section 27 Arms Act जोड़ी गई थी। Indian Kanoon+1
- यह इंगित करता है कि शुरुआती आरोपों में संशोधन हुआ था और हत्या (302) को माइग्रेट किया गया।
3. पिछले आपराधिक इतिहास
- रिपोर्ट के मुताबिक, “सुजिद्र पर फायरिंग” के मामले में भी विनोद उर्फ काणा के ऊपर आरोप है।
- उसी रिपोर्ट के अनुसार, उसके ऊपर ~40 अलग-अलग केस दर्ज हैं। Jagran
- अमर उजाला की रिपोर्ट का कहना है कि उसके गैंग से जुड़े अपराधों में 16 हत्याएं शामिल थीं। Ujala
- झज्जर में गिरफ्तारी के दौरान, उसके पास अवैध हथियार (रिवॉल्वर, कारबाइन, पिस्टल, कारतूस) बरामद हुए थे।


















