नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

Narnaund bijali Nigam lineman rishwat Hansi News

Hansi News : बिजली निगम में भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि छोटे से छोटे काम को करने के लिए बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं से रिश्वत की डिमांड करने से नहीं हिचकिचाते। हिसार विजिलेंस की टीम में नारनौंद के पुराने बस स्टैंड पर बिजली निगम के लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस टीम की छापेमारी की सूचना से बिजली कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

 

हिसार विजिलेंस की टीम ने गांव कापड़ो निवासी किसान बलवान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद के पुराने बस स्टैंड पर नारनौंद बिजली निगम में कार्यरत लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी बिजली कर्मचारी जयप्रकाश उर्फ जेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (  Narnaund News Today )

 

आपको बता दें कि गांव कापड़ो निवासी किसान बलवान ने अपने खेत में ट्यूबवेल कनैक्शन लिया हुआ है। जहां पर उसके खेत में ट्यूबवेल लगा हुआ था वो ट्यूबवेल खराब हो गया। जिसके बाद किसान बलवान ने अपने ही खेत में दूसरी जगह पर ट्यूबवेल लगवा लिया। लेकिन बिजली निगम के नियमों के मुताबिक बिना बिजली कनेक्शन ट्रांसफर करवा किसान उसे ट्यूबवेल पर अपनी मोटर को नहीं चला सकता था।

किसान ने बिजली कनेक्शन ट्रांसफर करवाने की मांग को लेकर बिजली निगम के अधिकारियों से संपर्क कर आवेदन किया। इसके बाद किस बलवान सिंह से नारनौंद के बिजली निगम में कार्यरत लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी ने किसान से 27 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सब कुछ तय होने के बाद किसान ने इसकी शिकायत हिसार विजिलेंस टीम में कर दी।

 

किसान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिसार विजिलेंस ने इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस छापेमार टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर निगम हिसार के एचसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को नियुक्त किया गया। जब किसान बलवान ने विजिलेंस टीम के मुताबिक बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी से पैसे देने के लिए संपर्क किया तो उसने उसे पुराने बस स्टैंड पर बुला लिया।

 

बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी द्वारा परिषद के पैसे लेने की जगह निर्धारित करने के बाद विजिलेंस टीम ने पुराने बस स्टैंड के एरिया में अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही किसान बलवान ने रिश्वत के पैसे बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी को दिए और विजिलेंस टीम की तरफ इशारा करते ही विजिलेंस टीम ने उसे तुरंत ही दबोच लिया।

 

विजिलेंस टीम द्वारा बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी को काबू करने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो बलवान से लिए गए 27000 रुपए की रिश्वत के तौर पर रुपए उसके पास से बरामद हो गए। बिजनेस टीम आरोपी को काबू करके तुरंत थी गाड़ी में बैठा कर नारनौंद के पुराने बस स्टैंड से रवाना हो गई। यह पूरी कार्रवाई शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है।

 

बिजली निगम के इस भ्रष्ट कर्मचारी को रिश्वत के साथ पकड़े जाने के पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। लोगों का कहना है कि बिजली निगम में भ्रष्टाचार इतना बड़ा हुआ है कि छोटे से छोटे काम करने के लिए भी उन्हें रिश्वत चाहिए। बिजली उपभोक्ताओं का आरोप है कि बगैर पैसे दिए तो बिजली निगम के कर्मचारी किसी कागजात पर हस्ताक्षर तक नहीं करते।

 

बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली निगम में कोई ऐसा बिरला ही कर्मचारी या अधिकारी होगा जो बिना पैसों के उपभोक्ताओं की परेशानी का हल करता होगा। यहां तक कि बिजली चोरी के मामले में छापेमारी ना‌ करने के लिए भी बिजली चोरी करने वालों से मंथली ली जाती है और जब भी उनके एरिया में बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम जाती है तो उन बिजली चोरी करने वालों को पहले ही सूचना दे दी जाती है जो उन्हें हर महीने या साल के हिसाब से पैसे देते हैं।

 

लोगों का कहना है कि बिजली निगम के कर्मचारियों से सांठगांठ रखने वाले बिजली चोर ही उन्हें गांव या शहर में उन लोगों की शिकायत करते हैं जो बिजली चोरी करने की एवज में पैसे नहीं देते। इसलिए बिजली निगम में कबूतर उड़, चिड़िया उड़ का खेल काफी समय से चल रहा है।

Gagan Kheri Chori and mamanpura chori Hansi Abtak 

Hansi Abtak News : हांसी क्षेत्र के गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग गांव में चोरी के मामलों में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उनके इस ग्रुप में शामिल अन्य चोरों के बारे में भी जानकारी जुटा जा सके।  एक चोर ने मकान में घुसकर इनवर्टर बैटरी सहित अन्य सामान चोरी किया था तो दूसरे ने खेतों में किसानों के बिजली के तार कट कर लिए थे। ‌

हांसी के नजदीकी गांव गगन खेड़ी के खेतों से बिजली केबल से कॉपर की तार चोरी करने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। पुलिस ने किसान के खेत से बिजली की कॉपर तार चोरी करने के मामले में चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान जींद जिले के गांव रामराय निवासी संदीप के रूप में हुई है।

 

गांव गगन खेड़ी में खेतों से बिजली उपकरण चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है और ग्रामीणों ने कुछ चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने आरोपित कर को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

 

 

जांच अधिकारी मुख्य सिपाही बलजीत ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।

 

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने मामनपुरा निवासी सागर के मकान में 2 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर घुसकर इनवर्टर बैटरी और मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गया था। इस मामले की जांच करते हुए मुख्य सिपाही विजय कुमार ने घटनास्थल से मिले सबूत और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक चोर को काबू किया है।

मुख्य सिपाही विजय कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चोर ने गांव मामनपुरा निवासी सागर के घर में चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर ने अपनी पहचान प्रेम नगर निवासी रिंकू पुत्र पलाराम के रूप में बताई है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि चोरी किया गया सामान बरामद किया जा सके।

 

Narnaund News : youth dead body found in Hansi

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव से अज्ञात परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव चार दिन बाद हांसी के नजदीकी गांव सुल्तानपुर माइनर से बरामद हुआ है। किसानों ने माइनर में शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

बास थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मृतक युवक के लापता होने का केस बास थाना में 29 नवंबर को दर्ज किया गया था। जिसमें मृतक की बहन रेखा ने बताया था कि उसका भाई 25 नवंबर से लापता है। बास पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया था।

बुधवार को हांसी क्षेत्र में गांव सुल्तानपुर माइनर में एक अज्ञात युवक का शव दिखाई दिया। राहगीरों ने हांसी सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सदर थाना हांसी प्रभारी सुमेर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान हाल बास निवासी 18 वर्षीय दिलखुश मुखिया निवासी मिर्चा, जिला सिपोल बिहार के रूप में हुई है। हांसी पुलिस ने उनको सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों को सूचित किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल बास पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी और बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Madha School Chori Case in Narnaund Hisar

Narnaund Hisar News: हिसार जिले के गांव माढ़ा स्थित स्कूल में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने स्कूल में सेंध लगाकर ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए। नारनौंद थाना पुलिस ने अध्यापकों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद उपमंडल के गांव माढ़ा स्थित सरकारी स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी कमरों में सामान रखकर उन पर ताले लगाकर अपने घर गए थे। मंगलवार की सुबह जब चपरासी स्कूल में पहुंचा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और उनमें रखा कीमती सामान भी गायब था।

 

अध्यापकों ने बताया कि चपरासी ने इसकी सूचना तुरंत ही उन्हें दी तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना गांव के सरपंच सहित डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम स्कूल में पहुंची और बारकी से निरीक्षण किया। इसके बाद इसकी लिखित शिकायत नारनौद पुलिस थाने में दर्ज कराई। नारनौंद थाना पुलिस की टीम ने भी स्कूल का दौरा कर चोरी की वारदात का निरीक्षण किया।

 

स्कूल के टीचरों द्वारा इसकी लिखित शिकायत में बताया गया कि सोमवार मंगलवार की रात को अज्ञात चोर स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर कमरों में रखा तीन गैस सिलेंडर जो की भरे हुए थे। इसके अलावा करीब डेढ़ क्विंटल गेहूं, 70 थालियां, 60 गिलास, 5 पतीले, करीब एक क्विंटल चावल, दो कंप्यूटर, चार कैंपर पानी के, सिल्वर की बाल्टी, परांत, सब्जी बनाने का 20 लीटर का बड़ा कुकर सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं।

 

नारनौंद थाना पुलिस ने टीचरों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्कूल में चोरों करने वालों की पहचान के लिए उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। साथ ही गांव के लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि स्कूल में चोरी की वारदात को कौन-कौन अंजाम दे सकते हैं। साथ ही गांव व आसपास के एरिया में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की भी पहचान के जा रही है।

 

ग्रामीण दिलबाग नंबरदार, ओमप्रकाश, मोहित उर्फ रुबी, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, पूर्व सरपंच जगदीश फौजी इत्यादि से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि काफी युवक नशे की चपेट में है और नशा करने वाले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और साथ ही सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोर गिरोह भी सक्रिय हो चुके हैं। गांव में ही नहीं बल्कि खेतों में भी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है इन पर रोकथाम के लिए पुलिस को ग्रामीण के साथ मिलकर उचित कदम उठाने चाहिए।

 

इस संबंध में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रमेशचंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल में चोरी की शिकायत मिली थी। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है, जल्दी चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ramkumar Gautam Remark Induraj Narwal Reaction Haryana Politics

Reaction Haryana Politics : भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के द्वारा जाट समुदाय को लेकर दिए गए अभद्रतापूर्ण बयान के बाद हरियाणा की बड़ा घमासान मचा हुआ है। चारों तरफ BJP MLA गौतम की आलोचना की जा रही है और अब इसको लेकर हरियाणा के सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने कहा कि हरियाणा में ऐसे जहरीले दो मुहे सांप बिच्छू की मुंडी मरोड़ दी जाती है। ऐसे जनप्रतिनिधि की विधानसभा से सदस्यता रद्द करके उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

 

विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने कहा कि रामकुमार गौतम दो मुहा सांप है जो वोट लेने के लिए तो जाटों के दरवाजे पर गिड़गिड़ाता है और नाक रगड़ता हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद उसी जाट समाज को गाली देता है। हरियाणा में ऐसे नेताओं की कोई जगह नहीं है। हरियाणा 36 बिरादरी का भाईचारा बरतने वाला राज्य है और यहां पर समाज में नफरत का जहर घोलने वाले दो मुंहे सांपों और बिच्छुओं ( राजनेताओं ) की मंडी मरोड़ दी जाती है।

 

बड़ौदा से विधायक नरवाल ने कहा कि जाट कॉम हरियाणा की आन बान और शान है। यह कोम बड़ी ही मेहनतकश और ईमानदारी के साथ प्रदेश की 36 बिरादरी को एक साथ लेकर चलने वाली कोम है जो हर किसी के दुख दुख तकलीफ में सबसे आगे की पंक्ति में खड़ी नजर आती है। जमीन का सीन चीरकर अनाज पैदा करने से लेकर देश की रक्षा करने तक इस समुदाय का बहुत ही बड़ा योगदान है और इस समुदाय के बारे में किसी राजनेता की ऐसी सोच नहीं होनी चाहिए। ( Haryana Ab tak News )

 

कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम के द्वारा जाट समुदाय पर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह उनका नाम तक लेना पसंद नहीं करते और सरकार को उनके खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहिए। ‌ इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मुकदमा चलाया जाए और उनकी विधानसभा की सदस्यता को भी रद्द कर देना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि किसी एक विशेष समुदाय से चुनकर नहीं आता बल्कि उसमें 36 बिरादरी का योगदान होता है। लेकिन जो विधायक या जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद किसी एक विशेष समुदाय के बारे में औछी बात करें। वह उसके अंदर की इन भावना को दर्शाता है कि उसकी उसे समुदाय के प्रति कैसी सोच है।

 

विधायक ने कहा कि रामकुमार गौतम को जाट समुदाय ने लगातार तीन बार विधायक बनाया है और वह जाटों की मदद के बगैर एक बार भी विधायक नहीं चुने जाते। लेकिन उन्होंने हर बार विधायक बनने के बाद जाटों के बारे में हमेशा ही अपशब्द बोले हैं। BJP MLA रामकुमार गौतम के बारे में तो चर्चा है कि वह कभी भी कुछ भी बोल देते हैं और लोगों को ऐसे नेताओं से बचकर रहना चाहिए जो समाज को तोड़ने का काम करते हैं।

 

बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को रामकार गौतम के खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए और उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करके उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए। अगर सरकार ने जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। वह इस लड़ाई को अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे।

 

आपको बता दे की सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम जींद में एक कार्यक्रम में जाट समुदाय को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और इसे लुटेरी कोम बताया था। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पिछले 15 दिनों से प्रदेश की राजनीति ठंड के मौसम में भी गर्माई हुई है।

 

रामकुमार गौतम के इस विवादित बयान के बाद भाजपा नेता अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते आ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। रामकुमार गौतम के इस विवादित बयान के बाद उनके गृह क्षेत्र नारनौंद सहित पूरे हरियाणा के जाट समुदाय सहित 36 बिरादरी के लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। ‌

 

प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गए भाई बहन लापता,

ज्ञात रहे कि रामकुमार गौतम सन 2005 में भाजपा की टिकट पर पहली बार नारनौद विधानसभा सीट से विधायक बनकर चंडीगढ़ पहुंचे थे। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया था और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। 2009 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर नारनौद विधानसभा सीट से लड़ा लेकिन वह इनोलो की सरोज मोर से हार गए।

 

हरियाणा विधानसभा 2014 का चुनाव वह भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु से पराजित हुए और तीसरे स्थान पर रहे। लेकिन 2019 के चुनाव में वह जजपा पार्टी में शामिल हो गए और जाटों के मदद से भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को हराकर दूसरी बार विधायक चुने गए थे। जब भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार में उन्हें मंत्री पद नहीं मिला तो उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी से मोह भंग हो गया और उन्होंने पूरे 5 साल हल्के का विकास करवाने की बजाय दुष्यंत चौटाला पर टिप्पणी करने में गुजार दिए। 

 

2024 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह फिर से भाजपा पार्टी में चले गए और भाजपा ने उन्हें जींद जिले की सभी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया। इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दो जाट कैंडिडेट होने का फायदा आराम कर गौतम ने उठाया और जीत हासिल की।

Narnaund politics News : Ranbir Lohan settlement

  Narnaund politics News : आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी रणबीर सिंह लोहान के बयान से नारनौंद क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हरियाणा की राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। रणबीर लोहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ लोगों के मरने का इंतजार करता रहता है ताकि वो शोक प्रकट करने के बहाने अपनी ओछी राजनीति कर सके। जनता को ऐसे गोडा मोड़ने वाले नेताओं के पिछवाड़े पर लात मारकर वहां से भगा देना चाहिए।

 

रणबीर लोहान ने जस्सी पेटवाड़ पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि राजनेता और समाज सेवा दोनों ही लोगों के बुरे वक्त में काम आने के लिए होती है लेकिन कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने तो चुनाव में जनता से झूठ पर झूठ बोलकर 25 करोड रुपए का चंदा वसूल कर लिया। लेकिन जब जनता के अंदर दुख पड़ता है तो वह अपनी जेब से एक फूटी कोड़ी नहीं निकाल पाते। खेड़ी जालब में दीपक पंडित की भैंस के मौके पर भी लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसकी जेब से 25 हजार रुपए बड़ी मुश्किल से निकलवाए। जबकि वह इसी जनता के करोड़ों रुपए झूठ बोलकर ठग चुका है।

 

चुनाव में चंदे के नाम पर ठगी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग

आप नेता रणबीर सिंह लोहान ने कहा कि चुनाव आयोग की उन लोगों की मॉनिटरिंग करता है जो पैसा नहीं लेते। चुनाव आयोग को ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जो चुनाव में झूठ बोलकर जनता के खून पसीने की कमाई को साइबर ठग की तरह चंदे के नाम पर वसूल कर ठगी करने के साथ उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

विधायक जस्सी पेटवाड़ एक साल में विकास कार्यों के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगवा पाए

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वादा करता था कि वह क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण तरीके से विकास कार्य करवाउंगा , साथ ही बार बार कहता था कि हांसी जींद रेल मार्ग के प्रोजेक्ट को जल्द से पूरा करवा कर यहां पर रेल की सिटी बजवाएंगे। जबकि 1 साल से ज्यादा का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद भी आज तक ना ही तो उन्होंने हल्के में कहीं पर भी विकास की एक ईंट लगवाई है और ना ही हास्य जिंदे लाइन प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू हुआ है। बल्कि एक साल में ही घुटने टेक कर ये कहने लगा कि वो कुछ नहीं कर सकता।

 

गोडा मोड़ने के बहाने खरड़ पर गंदी राजनीति का खेल खत्म

उन्होंने कहा कि विधायक ने जो जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी उनकी 1 साल में ही हवा निकल चुकी है। आज तक उनकी ग्रांट का पैसा किसी भी गांव या गली में लगा हुआ दिखाई नहीं दे रहा। बल्कि जनता से ठगी करके लिया गया पैसा भी उसी जनता की जरूरत में देने की बजाय उनके घर में मौत होने की माला फेरता रहता है ताकि फिर से गोडा मोड़ने के बहाने खरड़ पर लोगों के बीच जाकर अपनी गंदी राजनीति करने का मौका मिल सके।

 

रणबीर लोहान ने कहा कि गोडा मोड़ने जाने से अच्छा तो किसी बिमारी से ग्रस्त व बुजुर्ग व्यक्ति से जीतते जी उस से मिलकर उसका हालचाल पूछा जाए। ताकि किसी मजबूर व्यक्ति की उपचार करवाने में मदद की जा सके। जिससे बिमारी व्यक्ति अपना ईलाज करवाकर फिर से जीने का मौका मिल सके। परंतु आज तक नारनौद हल्के में ही नहीं बल्कि पूरे देश में गोडा मोड़ने की राजनीति करने वाले किसी भी राजनेता ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया।

 

उन्होंने कहा कि जब पशुपालक दीपक पंडित की भैंसों की मौत हुई तो विधायक जस्सी पेटवाड़ अपनी गंदी राजनीति करने वहां भी पहुंच गया और अपनी जेब से एक फूटी कोड़ी नहीं निकाली। बल्कि लोगों ने जबरदस्ती उसकी जेब से रुपए निकाले।

 

आप नेता ने कैप्टन अभिमन्यु पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि यही हाल पूर्व मंत्री एवं जाने-माने बिजनेसमैन कैप्टन अभिमन्यु का है जो कभी लोगों के काम नहीं आया और केवल चुनाव के समय मेडिकल कैंप लगाकर या होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति देकर चुनाव में फायदा लूटने का काम करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि क्या चुनावी मौसम में ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं और छात्रवृत्ति की जरूरत होती है ? बाकी समय में ना ही तो लोग बीमार होते हैं और ना ही उनके बच्चे मेरिट लाते हैं।

 

तिजोरी भरने के लिए दिमक की तरह राजनेता सरकारी खजाने को चट करने में लगे

आप नेता रणबीर सिंह लोहान ने कहा कि राजनीति लोग सत्ता में आते ही पुरानी ठीक-ठाक गलियों और सड़कों को उखाड़ कर दोबारा से बनवाना शुरू कर देते हैं। ताकि सरकारी खजाने में जमा पैसे को वह कमीशन के रूप में लेकर अपनी तिजोरी भर सकें। कांग्रेस राज में गली का निर्माण होता है तो भाजपा सरकार बनते ही उसे उखाड़ कर दोबारा बनाया जाता है और भाजपा सरकार में बनी को दूसरी पार्टी की सरकार उखाड़ कर बना रही है। ऐसा केवल सरकारी खजाने को दिमक की तरह चट के लिए किया जा रहा है, जबकि उस पैसे का इस्तेमाल गरीब लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार देने पर भी किया जा सकता है।

 

चुनाव में शराब और पैसा बांटकर लोगों को गुलाम बनाने की राजनीति

उन्होंने कहा कि आज राजनीति के दिखावे की रह गई है और असल में राजनीतिक लोग अपने काम समाज सेवा को छोड़कर चुनाव के समय लोगों में शराब और पैसा बांटकर उन्हें अपना गुलाम बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं। मैं गोडा मोड़ने व समारोह में शामिल होकर राजनीति नहीं करना चाहता। मैं लोगों के जीते जी उनकी दुःख तकलीफों में काम आने की राजनीति करके राजनीति के मायने बदलने का काम करुंगा।

 

के हाल है बुजुर्गों अभियान

समाजसेवी रणबीर लोहान ने कहा कि वह 2 दिसंबर से वो के हाल है बुजुर्गों के नाम से अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह हलके के तमाम गांव का दौरा कर बुजुर्गों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को नजदीक से समझने का काम करेंगे। ताकि कोई बीमार व्यक्ति पैसे और उपचार के अभाव में मौत को गले ना लगा ले। उनकी टीम पिछले काफी लंबे समय से ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है और उनकी मदद भी कर रही है। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने पुरानी बात का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक गांव का दौरा करने के लिए गए तो वहां पर एक व्यक्ति बीमार पड़ा हुआ था और उसकी चारपाई से उठने की हिम्मत नहीं थी। लेकिन घर के आर्थिक हालात ठीक ना होने के कारण वह उपचार नहीं करवा पा रहा था तो उन्होंने समाज सेवा करके उस व्यक्ति का उपचार करवाया और वह आज अपने परिवार के लिए सहारा बना हुआ है। अगर समय पर मदद नहीं की जाती तो आज हुआ परिवार कितना दुखी होता।

आप नेता रणबीर सिंह लोहान की वीडियो

Civil Hospital Narnaund chori case

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल नागरिक अस्पताल के सरकारी आवास से चोरी ( Narnaund Chori Case ) करने के मामले में नारनौंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया सामान और एक बाइक बरामद की है। ( Narnaund Abtak News )

 

उपमंडल नागरिक अस्पताल नारनौद स्थित डॉक्टर के सरकारी आवास से अज्ञात चोर कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए थे। जिस समय government hospital में चोरी की वारदात हुई उस समय डॉक्टर लंबी छुट्टी पर घर गया हुआ था। जब छुट्टी खत्म होने पर अपने सरकारी आवास पर पहुंचा तो इस चोरी का खुलासा हुआ। नारनौंद थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Abtak Latest News )

 

पुलिस ने अस्पताल के सरकारी क्वार्टर से चोरी करने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान नारनौंद निवासी सोनू पुत्र हरिकिशन, मनीष पुत्र गुलशन, अजय पुत्र रमेश और राकेश पुत्र बालकिशन के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

पुलिस ने आरोपित चोरों के कब्जे से नागरिक अस्पताल नारनौद के डॉक्टर के सरकारी आवास से चोरी किया गया पानी गर्म करने वाला गीजर, गैस सिलेंडर, 1800 रुपए की नगदी और चोरी की इस वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है।

Bride Death Dowry or suicide Case Narnaund

Narnaund News : हरियाणा के नारनौंद में एक नवविवाहिता की अज्ञात परिस्थितियों में मौत ( Bride Death ) हो गई। मृतका के सिर और पैरों पर चोट के निशान मिले हैं। शादी को हुए अभी आठ महीने ही हुए थे कि नवविवाहित की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत: दहेज हत्या या सुसाइड? जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव बास खुर्द में एक नवविवाहिता की मौत ( Bride Death ) की सूचना पर बास थाना पुलिस पहुंची। मृतका की पहचान किरण के रूप में हुई और पुलिस जांच में सामने आया कि किरण उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गांव बरका की रहने वाली है। उसकी करीब 8 महीने पहले ही हिसार जिले के गांव बास खुर्द के रहने वाले विकास के साथ शादी हुई थी।

 

 

पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच करते हुए शव का बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला की मृतका के सिर और पैरों पर चोटों के निशान हैं। जिससे उसकी मौत पर और भी कई सवाल खड़े हो गए। पुलिस ने मामले की संदिग्ध हालात को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया।

 

पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद यूपी के बरका गांव से उसके परिजन हांसी पहुंचे और मृतका के शव की पहचान की। मृतका के भाई व्यास ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन किरण की शादी 8 महीने पहले ही हरियाणा के बास खुर्द निवासी विकास के साथ की थी। किरण की शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था।

 

व्यास ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ समय के बाद ही किरण का पति विकास और दान दहेज लाने के लिए उसे तंग करने लगा और अक्सर मारपीट करता था। इस बारे में जब भी फोन पर बातचीत होती तो किरण उन्हें बताती थी।

 

व्यास ने बताया कि 26 नवंबर को भी विकास ने दहेज लाने के लिए किरण से मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। व्यास ने आरोप लगाया कि विकास द्वारा की गई मारपीट से लगी चोटों की वजह से उसकी बहन की मौत हो गई।

इस संबंध में बास थाना प्रभारी बलवान सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को एक नव विवाहिता की मौत की सूचना मिली थी। मृतका के सिर और पांव पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। किरण की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संभव है। ( Narnaund Dowry Death Case )

 

नारनौंद स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम, खेल महोत्सव में छात्रों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा,

हांसी में कुख्यात चोर संजय गिरफ्तार, हांसी, हिसार, जींद और भिवानी में चोरी की दर्जन भर से ज्यादा का खुलासा,

Hansi Chori Case update, chor sanjay girftar

Hansi Chori Case : हांसी शहर के बाजार में चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आदतन चोर को काबू किया है। पुलिस पूछताछ में हांसी, हिसार, जींद और भिवानी के अलग-अलग पुलिस थानों में चोरी के दर्जनों मामलों का खुलासा किया है। पुलिस आरोपित को रविवार को अदालत में पेश करेगी।

हांसी शहर के सदर बाजार एरिया में दो दुकानों से हजारों रुपए की नगदी और हजारों रुपए का कीमती सामान चोरी करने का मामला हांसी सिटी थाना पुलिस ने दर्ज किया था। जांच अधिकारी एएसआई सुनीता ने मिले सबूत और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोर की पहचान की। ( Hansi City News )

पुलिस ने आरोपित को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपित द्वारा हंसी सदर बाजार में दुकान में चोरी की वारदात को तो कबूल किया ही साथ ही हांसी, हिसार, जींद और भिवानी के अलग-अलग एरिया में भी चोरी के दर्जन हम लोग का खुलासा किया।

चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए चोर का खुलासा

थाना शहर हांसी पुलिस ने हांसी सदर बाजार में दो दुकानों से रुपए व सामान चोरी मामले में चोरी के आदतन आरोपी संजय पुत्र मान सिंह निवासी शेखपुरा को गिरफ्तार किया गया है।

थाना शहर हांसी में तैनात एएसआई सुनीता ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 18.11.2025 की रात (19.11.2025 की शुभ करीब 2 बजे) हांसी सदर बाजार में कृष्ण पुत्र हरिराम निवासी हांसी की दुकान से 3000/- रुपए व 30000/- रुपए का समान चोरी कर लिया था।  वहीं पंकज पुत्र सोमनाथ निवासी हांसी की दुकान से 125000 हजार रुपए व 30000 का सामान चोरी कर लिया था।

शहर थाना हांसी पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा करते हुए चोर ने बताया कि उस पर पहले से ही 13 मुकदमे दर्ज है जिनमें

1. मुकदमा न. 171 दिनांक 25.09.2006 धारा 457,380 आईपीसी थाना सिविल लाइन भिवानी। ( Bhiwani City chhori case )

2. मुकदमा न 10 दिनांक 12.01.2005 धारा 457,380 आईपीसी सिविल लाइन हिसार। ( Hisar City Chori case )

3. मुकदमा न 462 दिनांक 02.12.2005 धारा 457,380 आईपीसी थाना सदर भिवानी। ( Bhiwani Chori news )

4. मुकदमा न 432 दिनांक 05.08.2006 धारा 457,380 आईपीसी थाना शहर जींद, ( Jind City Chori Case)

5. मुकदमा न 989 दिनांक 14.12.2008 धारा 379,411 आईपीसी थाना शहर हांसी, ( Hansi City Chori Case )

6. मुकदमा न 339 दिनांक 25.03.2009 धारा 399,402 आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट थाना सदर हांसी ( Hansi chori News )

7. मुकदमा न 325 दिनांक 25.03.2009 धारा 379 आईपीसी थाना सदर हांसी ( Hansi crime news )

8. मुकदमा न 335 दिनांक 25.08.2009 धारा 379 आईपीसी थाना सदर हांसी ( Hansi News live )

9. मुकदमा न 159 दिनांक 29.03.2009 धारा 379 आईपीसी थाना शहर हांसी  ( Hansi City crime news )

10. मुकदमा न 233 दिनांक 23.02.2009 धारा 380 आईपीसी थाना सदर हिसार ( Hisar chori case )

11. मुकदमा न 292 दिनांक 13.03.2009 धारा 457,380 आईपीसी थाना सदर हिसार ( Hisar crime news )

12. मुकदमा न 599 दिनांक 08.08.2006 धारा 379,411 आईपीसी थाना शहर हांसी ( latest news Hansi Hisar )

13. मुकदमा न 537 दिनांक 20.12.2005 धारा 411 आईपीसी थाना शहर हांसी दर्ज है। ( Hisar Hansi News Today )

Annual Khel mahotsav Srishti School Moth Hisar

वार्षिक खेल महोत्सव के दौरान छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों के बीच भी हुए खेल मुकाबले में इस खेल महोत्सव को और भी चार चांद लगा दिए। अभिभावकों के बीच हुए खेल मुकाबलों ने सबकी धड़कने तेज कर दी। वहीं छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा की जोर दिखाकर Srishti International Sports School Moth में उनकी प्रतिभा को तरासने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ( Narnaund News )

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की अलख जगा रहे सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ ( Srishti School Moth Hisar ) के परिसर में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। ‌Annual Khel mahotsav में छात्रों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएं। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव में छात्रों ने कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, दौड़, रिले रेस सहित अनेक खेल प्रतियोगिताओं की गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा के हुनर को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। सबसे रोचक मुकाबला कबड्डी और रस्साकसी के खेल में देखने को मिली। दर्शक भी एक-एक पॉइंट पर बड़ी ही गौर से अपना ध्यान लगाकर तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों का हौसला बढ़ा रहे थे।

 

इस वार्षिक खेल महोत्सव ( Annual Khel mahotsav ) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। Srishti international Sports School Khel Mahotsav के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी ग्रुप डांस और नकुल द्वारा प्रस्तुत किया गया हरियाणवी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। छात्रों की प्रस्तुति देखकर वहां पर मौजूद अतिथि गणों के साथ-साथ अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखाई दिए।

 

खेल महोत्सव के दौरान छात्रों के साथ आए अभिभावकों के बीच भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। अभिभावकों की अलग-अलग टीम में बनाकर उनके बीच रस्साकसी का मुकाबला करवाया गया। Annual Khel mahotsav में अभिभावकों का मुकाबला इतना उत्साहवर्धक था कि हर कोई अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहा था। वो अपने बच्चों को दिखा रहे थे कि चाहे खेल का मैदान हो या जंग का मैदान हो या फिर खेती बाड़ी, हर जगह मेहनत और जोश से सफलता हासिल की जा सकती है। ताकि उनके जोश और मेहनत को देखते हुए उनके बच्चे भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़े। इस दौरान अभिभावकों के बीच दौड़ भी करवाई गई।

 

सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन


सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल, मोठ में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में उपस्थित विभिन्न गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन अनूप लोहान जी ने की। आज के इस खेल उत्सव में विद्यालय प्रांगण को अनेक विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया। 

 

वार्षिक खेल महोत्सव में प्रमुख रूप से शामिल रहे—
•  अशोक सैनी, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, हांसी
• बिजेंद्र लोहान, जिला महामंत्री भाजपा हांसी एवं प्रधान, हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन
• धर्मवीर रातेरिया, जिला महामंत्री
• कीर्ति सिंह, जिला महिला प्रभारी
•  शमशेर लोहान, चेयरमैन, नगरपालिका नारनौद
• शमशेर सैनी, पूर्व चेयरमैन, नगरपालिका नारनौद
• माननीय डॉ. सेंथिलवेल , M.D., Ph.D. (Siddha), निदेशक, भारतीय आयुष विभाग
• विकास यादव, उपमंडल अधिकारी (SDM), नारनौद
• माननीय डॉ. रोहतास नांदल, अध्यक्ष, भारतीय बीच कुश्ती संघ
•  जसवन्त भ्याणा सरपंच – मोठ रंगरान
•  सुनील सिंह सरपंच – मोठ करनैल
• कृष्ण गोयत,
•  ज्योति लोहान
•  सोनिया लोहान
•  अमित सैनी, पार्षद नारनौद
•  दीपक कोहाड़, महासचिव, हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन
•  जयबीर मोर, चेयरमैन, होली फिल्ड स्कूल, नारनौंद

इस अवसर पर बिजेंद्र लोहान ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित करते हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं। स्कूल के चेयरमैन अनूप लोहान ने कहा कि विद्यालय सदैव छात्रों को खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और उन्हें सर्वांगीण रूप से विकसित करते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम वर्मा ने बताया कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इस प्रकार के आयोजन छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देते हैं।
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

Narnaund fraud Case and digital Arrest Hansi

Narnaund Fraud Case: हिसार जिले के नारनौंद धोखाधड़ी व डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 33 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में हांसी साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के सीकर से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से डिजिटल अरेस्ट करने के आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

नारनौंद की रहने वाली महिला रीतू पत्नी सुमित ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के नाम पर उसके साथ 93,400 की धोखाधड़ी हुई है। हांसी साइबर थाना पुलिस ने रितु की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने तथ्यों के आधार पर जांच करते हुए आरोपित की पहचान की और राजस्थान के सीकर से एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की।

 

नारनौंद धोखाधड़ी मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान राजस्थान के सीकर निवासी अजय पुत्र श्यामलाल के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। पुलिस मामले में अन्य आरोपितों की पहचान के लिए लगातार जांच करने में लगी हुई है।

वहीं हांसी साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 33 लख रुपए की ठगी  करने के मामले में 27 वें आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इतनी बड़ी तंगी करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित अन्य धोखाधड़ी मामले के आरोपितों का साथी है और वह भी इस वारदात में शामिल था।

 

डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी करने के मामले में हास्य साइबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान राजस्थान के सीकर निवासी राजेंद्र पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि इस वारदात से जुड़े अन्य तत्वों पर भी पुलिस अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ा सके।

 

इस संबंध में हांसी साइबर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि नारनौल में महिला के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने और डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार किया है। जिनमें से डिजिटल अरेस्ट करने के नाम पर की गई ठगी के आरोपित को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि दूसरे आरोपित को अदालत के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया है।

Passport fraud Case Haryana Tohana latest News

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बदलकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में कार्रवाई

Passport Fraud Case : जाली कागजात व गलत तथ्य पेश कर पासपोर्ट बनवाने और विदेश में उसका गलत तरीके से प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को काबू किया है। पुलिस द्वारा पासपोर्ट धोखाधड़ी मामले में पकड़े गए दोनों आरोपित हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के रहने वाले हैं।

 

 


पुलिस जांच की पृष्ठभूमि
थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय हांसी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अजीत @ सोनू पुत्र गजे सिंह, निवासी थुराना ने जाली पहचान के आधार पर जसमेर कुमार पुत्र बलजीत सिंह, निवासी प्रभाकर कॉलोनी, टोहाना के नाम से पासपोर्ट बनवाया। जांच में पता चला कि वास्तविक व्यक्ति जसमेर सिंह का पासपोर्ट जिला फतेहाबाद से नहीं, बल्कि जिला कैथल से तैयार कराया गया था, जबकि इसका उपयोग अजीत उर्फ सोनू द्वारा विदेश (न्यूजीलैंड) में किया जा रहा था। ( Fatehabad Tohana News Today )

 


अभियुक्तों की भूमिका
निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र सिंह और कालम सिंह ने अजीत @ सोनू के साथ मिलकर कुटरचित दस्तावेज तैयार करने, गलत तथ्यों को छुपाने और सत्यापन प्रक्रिया के दौरान मिथ्या सूचना देने जैसी गतिविधियों में सहयोग किया। प्रारंभिक जांच में आरोपियों की मिलीभगत और षड्यंत्र स्पष्ट रूप से सामने आया।

 


कानूनी कार्रवाई
इस संबंध में थाना शहर टोहाना में मुकदमा संख्या 385 दिनांक 27.11.2025 के तहत धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471 और 120B आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

शहर टोहाना पुलिस ने पासपोर्ट धोखाधड़ी के गंभीर मामले में दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपी हैं सुरेंद्र सिंह @ कालू पुत्र कालम सिंह और कालम सिंह @ कमाल पुत्र संतू राम, दोनों निवासी थुराना, थाना नारनौद, जिला हिसार (वर्तमान पता: हॉल-367ए, प्रभाकर कॉलोनी, टोहाना)। आरोपियों को नियमानुसार अदालत में पेश किया जाएगा।