Narnaund: Petwar village chori News
Narnaund News: नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर एक बंद मकान से सोने चांदी के जेवराज सहित नगदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। नारनौंद थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिस समय चोरी किया वारदात हुई उसे समय घर पर सभी सदस्य गुजरात गए हुए थे।
बेटे से मिलने गुजरात गया परिवार
हांसी जिले के गांव पेटवाड़ निवासी राजबीर ने नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई ईश्वर 6 जनवरी 2026 को अपने घर पर ताला लगाकर बड़े बेटे के पास परिवार सहित गुजरात चला गया था। उसके छोटे बेटे की बहू के पास एक पड़ोसन का फोन आया कि एक लेडिस पर्स मिला है जिसमें गोदरेज की चाबी और एक एटीएम कार्ड सहित एक पर्ची पर फोन नंबर लिखा हुआ है।
मकान से सोने चांदी के जेवराज सहित नगदी चोरी
जब उन्होंने ईश्वर सिंह के मकान के घर को खोल कर देखा तो रसोई और कमरे का ताला टूटा हुआ पाया गया और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। जब कमरे में समान चेक किया गया तो एक लेडिस पर्स गायब मिला। जांच करने पर पता चला कि पर्स सहित दो लेडी अंगूठी सोने की, एक सोने का लॉकेट, एक सोने की चेन, एक जोड़ी कानों के झुमके व एक जोड़ी पायल चांदी की एक जोड़ी बिछिया चांदी और ₹15000 की नगदी गया मिली।
राजबीर ने बताया कि 6 जनवरी के बाद उसके भाई ईश्वर सिंह के मकान में कोई अज्ञात चोर घुसकर उपरोक्त सामान चोरी करके ले गया है। काफी तलाश करने के बावजूद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। नारनौंद थाना पुलिस ने राजबीर की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।