Narnaund politics News : Ranbir Lohan settlement
Narnaund politics News : आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी रणबीर सिंह लोहान के बयान से नारनौंद क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हरियाणा की राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। रणबीर लोहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ लोगों के मरने का इंतजार करता रहता है ताकि वो शोक प्रकट करने के बहाने अपनी ओछी राजनीति कर सके। जनता को ऐसे गोडा मोड़ने वाले नेताओं के पिछवाड़े पर लात मारकर वहां से भगा देना चाहिए।
रणबीर लोहान ने जस्सी पेटवाड़ पर निशाना साधा
उन्होंने कहा कि राजनेता और समाज सेवा दोनों ही लोगों के बुरे वक्त में काम आने के लिए होती है लेकिन कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने तो चुनाव में जनता से झूठ पर झूठ बोलकर 25 करोड रुपए का चंदा वसूल कर लिया। लेकिन जब जनता के अंदर दुख पड़ता है तो वह अपनी जेब से एक फूटी कोड़ी नहीं निकाल पाते। खेड़ी जालब में दीपक पंडित की भैंस के मौके पर भी लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसकी जेब से 25 हजार रुपए बड़ी मुश्किल से निकलवाए। जबकि वह इसी जनता के करोड़ों रुपए झूठ बोलकर ठग चुका है।
चुनाव में चंदे के नाम पर ठगी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग

आप नेता रणबीर सिंह लोहान ने कहा कि चुनाव आयोग की उन लोगों की मॉनिटरिंग करता है जो पैसा नहीं लेते। चुनाव आयोग को ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जो चुनाव में झूठ बोलकर जनता के खून पसीने की कमाई को साइबर ठग की तरह चंदे के नाम पर वसूल कर ठगी करने के साथ उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
विधायक जस्सी पेटवाड़ एक साल में विकास कार्यों के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगवा पाए
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वादा करता था कि वह क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण तरीके से विकास कार्य करवाउंगा , साथ ही बार बार कहता था कि हांसी जींद रेल मार्ग के प्रोजेक्ट को जल्द से पूरा करवा कर यहां पर रेल की सिटी बजवाएंगे। जबकि 1 साल से ज्यादा का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद भी आज तक ना ही तो उन्होंने हल्के में कहीं पर भी विकास की एक ईंट लगवाई है और ना ही हास्य जिंदे लाइन प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू हुआ है। बल्कि एक साल में ही घुटने टेक कर ये कहने लगा कि वो कुछ नहीं कर सकता।
गोडा मोड़ने के बहाने खरड़ पर गंदी राजनीति का खेल खत्म
उन्होंने कहा कि विधायक ने जो जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी उनकी 1 साल में ही हवा निकल चुकी है। आज तक उनकी ग्रांट का पैसा किसी भी गांव या गली में लगा हुआ दिखाई नहीं दे रहा। बल्कि जनता से ठगी करके लिया गया पैसा भी उसी जनता की जरूरत में देने की बजाय उनके घर में मौत होने की माला फेरता रहता है ताकि फिर से गोडा मोड़ने के बहाने खरड़ पर लोगों के बीच जाकर अपनी गंदी राजनीति करने का मौका मिल सके।

रणबीर लोहान ने कहा कि गोडा मोड़ने जाने से अच्छा तो किसी बिमारी से ग्रस्त व बुजुर्ग व्यक्ति से जीतते जी उस से मिलकर उसका हालचाल पूछा जाए। ताकि किसी मजबूर व्यक्ति की उपचार करवाने में मदद की जा सके। जिससे बिमारी व्यक्ति अपना ईलाज करवाकर फिर से जीने का मौका मिल सके। परंतु आज तक नारनौद हल्के में ही नहीं बल्कि पूरे देश में गोडा मोड़ने की राजनीति करने वाले किसी भी राजनेता ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जब पशुपालक दीपक पंडित की भैंसों की मौत हुई तो विधायक जस्सी पेटवाड़ अपनी गंदी राजनीति करने वहां भी पहुंच गया और अपनी जेब से एक फूटी कोड़ी नहीं निकाली। बल्कि लोगों ने जबरदस्ती उसकी जेब से रुपए निकाले।
आप नेता ने कैप्टन अभिमन्यु पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि यही हाल पूर्व मंत्री एवं जाने-माने बिजनेसमैन कैप्टन अभिमन्यु का है जो कभी लोगों के काम नहीं आया और केवल चुनाव के समय मेडिकल कैंप लगाकर या होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति देकर चुनाव में फायदा लूटने का काम करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि क्या चुनावी मौसम में ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं और छात्रवृत्ति की जरूरत होती है ? बाकी समय में ना ही तो लोग बीमार होते हैं और ना ही उनके बच्चे मेरिट लाते हैं।
तिजोरी भरने के लिए दिमक की तरह राजनेता सरकारी खजाने को चट करने में लगे
आप नेता रणबीर सिंह लोहान ने कहा कि राजनीति लोग सत्ता में आते ही पुरानी ठीक-ठाक गलियों और सड़कों को उखाड़ कर दोबारा से बनवाना शुरू कर देते हैं। ताकि सरकारी खजाने में जमा पैसे को वह कमीशन के रूप में लेकर अपनी तिजोरी भर सकें। कांग्रेस राज में गली का निर्माण होता है तो भाजपा सरकार बनते ही उसे उखाड़ कर दोबारा बनाया जाता है और भाजपा सरकार में बनी को दूसरी पार्टी की सरकार उखाड़ कर बना रही है। ऐसा केवल सरकारी खजाने को दिमक की तरह चट के लिए किया जा रहा है, जबकि उस पैसे का इस्तेमाल गरीब लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार देने पर भी किया जा सकता है।
चुनाव में शराब और पैसा बांटकर लोगों को गुलाम बनाने की राजनीति
उन्होंने कहा कि आज राजनीति के दिखावे की रह गई है और असल में राजनीतिक लोग अपने काम समाज सेवा को छोड़कर चुनाव के समय लोगों में शराब और पैसा बांटकर उन्हें अपना गुलाम बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं। मैं गोडा मोड़ने व समारोह में शामिल होकर राजनीति नहीं करना चाहता। मैं लोगों के जीते जी उनकी दुःख तकलीफों में काम आने की राजनीति करके राजनीति के मायने बदलने का काम करुंगा।
के हाल है बुजुर्गों अभियान
समाजसेवी रणबीर लोहान ने कहा कि वह 2 दिसंबर से वो के हाल है बुजुर्गों के नाम से अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह हलके के तमाम गांव का दौरा कर बुजुर्गों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को नजदीक से समझने का काम करेंगे। ताकि कोई बीमार व्यक्ति पैसे और उपचार के अभाव में मौत को गले ना लगा ले। उनकी टीम पिछले काफी लंबे समय से ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है और उनकी मदद भी कर रही है। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने पुरानी बात का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक गांव का दौरा करने के लिए गए तो वहां पर एक व्यक्ति बीमार पड़ा हुआ था और उसकी चारपाई से उठने की हिम्मत नहीं थी। लेकिन घर के आर्थिक हालात ठीक ना होने के कारण वह उपचार नहीं करवा पा रहा था तो उन्होंने समाज सेवा करके उस व्यक्ति का उपचार करवाया और वह आज अपने परिवार के लिए सहारा बना हुआ है। अगर समय पर मदद नहीं की जाती तो आज हुआ परिवार कितना दुखी होता।
आप नेता रणबीर सिंह लोहान की वीडियो
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












