Narwana godam gehun Chor giroh ka pardafash, 5 बड़ी वारदातों का हुआ खुलासा
Narwana News : नरवाना टोल प्लाजा के पास स्थित अनाज के गोदाम से गेहूं चोरी करने के मामले में नरवाना सीआईए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोगे रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस पूछताछ में चोरी की 5 बड़ी वारदातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयोग की जा रही पिकअप गाड़ी सहित गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Narwana CIA Police के इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि दिनांक 23 अगस्त को नरवाना निवासी अंकित कुमार ने थाना शहर नरवाना में एक दरखास्त दी कि उसने हिसार रोड पर टोल प्लाजा नरवाना के नजदीक अनाज का गोदाम बना रखा है जिसमें रात्रि के समय सफेद पिकअप गाड़ी में सवार चोरों ने गेहूं के 60 बैग चोरी कर लिए। जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी तफ्तीश सीआईए स्टाफ नरवाना को सौंपी गई।
सीआईए नरवाना की एक टीम प्रधान सिपाही रणधीर सिंह के नेतृत्व में मामले की तफ्तीश में फरैण चौक पर मौजूद थी कि टीम को मुखबरी मिली कि Narwana अनाज के गोदामों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य पिकअप गाड़ी में सवार होकर चोरी करने के इरादे से टोहाना की तरफ से नरवाना में दाखिल होने वाले हैं।
पिकअप गाड़ी सहित पूरे गैंग को सी.आई.ए. टीम ने किया काबू
सी.आई.ए. टीम ने रात को ही Narwana Tohana Road पर नाकाबंदी शुरू की। थोड़ी देर बाद टोहाना की तरफ से संदिग्ध पिकअप गाड़ी आई। सी.आई.ए. टीम ने पिकअप गाड़ी व उसमें सवार सभी लोगों को काबू कर लिया । सी.आई.ए. टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की 5 वारदातें कबूल की। नरवाना सीआईए पुलिस ने गेहूं के गोदामों से अनाज चोरी करने वाले बड़े चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
Narwana CIA Police द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ डीसी, अनमोल वासियान जाखल, हरमेश, गोरा राम वासियान आहलुपुर जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है। आरोपियों को पेश अदालत करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।