NDPS Act Case Bhiwani Crime News Today
Bhiwani Crime News Today : भिवानी पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए की चरस सहित बाइक सवार युवक को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसके पास से बरामद चरस व बाइक को अपने कब्जे में ले लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
ढाई लाख रुपये की चरस सहित काबू
स्पेशल स्टाफ ईश्वरवाल के एएसआई कश्मीर सिंह अपनी टीम के साथ गांव कालोद क्षेत्र में मौजूद थे। इस दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांव मोहिला से कालोद की ओर अपनी मोटरसाइकिल पर आ रहा है, जिसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा गांव मोहिला में नाकाबंदी की गई। ( Latest News Bhiwani )
नाकाबंदी के दौरान सूचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई, जिसकी प्लास्टिक थैली से मादक पदार्थ चरस बरामद की गई।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र सोमबीर, निवासी ढाणी रामजस, जिला भिवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में औसतन कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। आरोपी की मोटरसाइकिल को भी पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।
आरोपी सोनू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिवानी में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ अपने रिश्तेदार राजेश से खरीदकर लाया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए हैं।
योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश: Hisar DC ने बैंक कर्मियों को फटकार
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













