Needle hit young man in Kharkhoda, dispute over parking scooter
खरखौदा दिल्ली चौक के पास दुकान के सामने स्कूटी लगाने की मामूली-सी कहासुनी को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को सूआ मारकर घायल कर दिया। कशिश ने बताया कि वह दिल्ली चौक स्थित एक दुकान पर टिक्की, गोलगप्पे बनाने का काम करता है। दोपहर के समय वह अपने साथी संजय के साथ काम कर रहा था।
तभी कीड़ा नाम का एक युवक दुकान के सामने अपनी स्कूटी लगाने लगा। जब उसके साथी संजय ने स्कूटी लगाने से मना किया तो वह सूआ निकाल कर मारपीट करने लगा। उसने बीच-बचाव करते हुए दोनों
को अलग कर दिया।
थोड़ी देर बाद वह युवक अपने एक और साथी के साथ दोबारा दुकान के अंदर आया और उसने अपने हाथ में लिए सूए से कंधे में वार कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देकर अपने साथी के साथ फरार हो गया।
घायल अवस्था में उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे पी. जी.आई. रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस ने हमलावर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.