Huge quantity of illegal liquor was found in vehicle in Gohana
गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने एक गाड़ी में मिला अवैध शराब जखीरा। गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले में पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
गोहाना सिटी थाने के ए.एस.आई. दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ नई सब्जी मंडी के निकट गश्त कर रहे थे। तभी एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर सोनीपत रोड पर कृष्णा कॉलोनी की गली नंबर 10 के निकट नाकाबंदी कर दी गई। सूचना के अनुरूप बंद बॉडी की एक गाड़ी सोनीपत की ओर से आते हुए दिखाई दी।
जब इस गाड़ी की तलाशी ली गई, तब अंग्रेजी शराब की 744 बोतल, बीयर की 240 बोतल, अंग्रेजी शराब के 100 अध्धे, 421 पव्वे और 24 केन बीयर बरामद हुई। गाड़ी के ड्राइवर ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र सत्य नारायण बताया। वह जींद जिले के लुदाना गांव का है। वह कोई परमिट या बरामद शराब का लाइसैंस पेश नहीं कर सका।
इस पर शराब और गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया। अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया।


















