New method of alcohol smuggling : शराब तस्करी का नया तरीका, शराब का आनलाइन आर्डर और कोरियर से सप्लाई

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

New method of alcohol smuggling, online ordering of alcohol and supply through courier

Haryana News Today : तकनीकी युग में अब तक लोग घरेलू प्रयोग, खाने-पीने, नहाने या पहनने का सामान आनलाइन आर्डर करते हैं। पर क्या सोच सकते हैं कि हरियाणा के युवक राजस्थान से शराब लाकर बिहार में आनलाइन डिलीवर करेंगे। सुनकर हैरानी जरूर होगी मगर यह आनलाइन खेल खूब चल रहा था।

भिवानी शहर थाना प्रभारी ने इस खेल का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को पकड़ा है। जिनके पास से होंडा इमेज कार व चार लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है। पकड़े गए युवक कोरियर के माध्यम से शराब भेजते थे। पैकिंग ऐसी की जाती कि पकड़ी भी जाए तो शक न हो। शराब को बोतल की जगह फ्रूटी जैसे पैकेट व पेंट के डिब्बे में पैक करके डिलीवर किया जा रहा था। पूछताछ में सामने आया कि बेरोजगार युवा रुपयों के लालच में यह आनलाइन अवैध शराब बिक्री का खेल चला रहे थे। वे राजस्थान से शराब लाकर बिहार में बेच रहे थे।

screenshot 2024 1016 0745314701783504458083245

सिटी थाना पुलिस ने शक के बिनाह पर एक होंडा इमेज कार को रोका। जिसकी तलाशी ली तो हैरान करने वाली चीजें सामने आईं। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक बेरोजगार हैं। पर कोई काम-धंधा करने या नौकरी की तैयारी की बजाए रातों रात लाखों रुपये कमाने के चक्कर में अवैध शराब की तस्करी का धंधा शुरू किया।

शराब सप्लाई का तरीका ऐसा कि किसी को शक न हो इसको लेकर इन्होंने राजस्थान से अंग्रेजी शराब लाकर उसे शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार में आनलाइन आर्डर पर सप्लाई करना शुरू किया। यही नहीं, ये शराब को हरियाणा से बिहार कोरियर से भेजते। वो भी ऐसा पैकिंग करते की जांच के बाद भी आसानी से पकड़ में ना आएं।

photo 17294661136796760498094369323928

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने सारे खेल का खुलासा करते हुए बताया कि ये युवक प्लास्टिक की बाल्टी, पेंट के डिब्बों व फ्रूटी जैसी पैकिंग कर शराब को कोरियर करते थे। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर अनाज मंडी चौकी के पास एक होंडा इमेज कार की तलाशी ली। जिसमें ढोहकी गांव निवासी हरित व मित्ताथल गांव निवासी हरदीप मिले। कार से कुछ पेंट के डिब्बे व प्लास्टिक बाल्टी मिली, जिनमें 729 फ्रूटी जैसी पैकिंग व 786 पव्वे मिले। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 386 बोतल व तीन पल्ले बने। जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये है।

एसएचओ ने बताया कि ये शराब दो से ढाई गुणा कीमत पर बिहार में बेचते थे। जांच में पता चला है कि ये युवक 8-10 की टोली में काम करते हैं। इससे पहले 5-6 बार कोरियर से ऐसे ही लाखों रुपये की शराब डिलीवर कर चुके हैं।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading