NH 152D Accident: ट्रक में जिंदा जला ट्रक ड्राइवर, हिसार कैंट में शराब लेकर आ रहा था ट्रक

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

NH 152D Accident: Truck driver burnt alive after truck caught fire in Charkhi Dadri, truck was bringing liquor to Hisar Cantt

हरियाणा में नेशनल हाईवे 152 डी (NH 152D Accident)  पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में हाईवे पर खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकरा गया। जिसके कारण ट्रक में आग लग गई और ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। यह दर्दनाक हादसा चरखी दादरी के गांव झींझर के पास नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ।

हरियाणा से होकर गुजर रहे National Highway 152  D पर सोमवार की दोपहर को चरखी दादरी जिले के गांव झींझर के पास हाईवे पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। इसी दौरान हाइवे पर शराब से भरा आ रहा ट्रक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। ट्रक में आग लगने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी करें लग गई लेकिन कोई भी वाहन चालक ट्रक ड्राइवर को बाहर नहीं निकल पाया। राहगीरों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

screenshot 2025 0602 1817383387173445020057245
NH 152D Accident: Truck driver burnt alive after truck caught fire in Charkhi Dadri

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रक में लगी आग पर जब तक फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काबू पाया तब तक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही बौंद कला थाना पुलिस डीएसपी दिनेश यादव और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान भिवानी जिले के गांव बरसी निवासी 46 वर्षीय सुभाष के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हद से की सूचना मिलते ही गांव बरसी में शौक की लहर दौड़ गई।

screenshot 2025 0602 1814162728697014443908187
NH 152D Accident: चरखी दादरी जिले के गांव झींझर के पास ट्रक में आग लगने से जिंदा जला ट्रक ड्राइवर।

ट्रक मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि उसकी दो गाड़ियां नासिक से अंग्रेजी शराब भरकर हिसार कैंट और अंबाला कैंट के लिए रवाना हुई थी। हिसार कैंट में जी ट्रक से शराब लाई जा रही थी वह ट्रक चरखी दादरी जिले के गांव झींझर के पास National Highway 152D accident हो गया और ट्रक में आग लग गई जिसके कारण ट्रक ड्राइवर बड़सी निवासी सुभाष जिंदा जलने से मौत हो गई।

screenshot 2025 0602 1813402878201300154796903
चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 152 डी पर ट्रक में आग लगने से जिंदा जला ट्रक ड्राइवर सुभाष। ( फाइल फोटो )

इस संबंध में बौंद थाना के जांच अधिकारी SI हरेंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हाईवे पर दो ट्रैकों के विभिन्न होने से ट्रक में आग लग गई जिसके कारण ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया और ट्रक में भरी शराब भी जल गई है। ट्रक मिश्रा बड़ी होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था और आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन तब तक ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading