Nilokherii News : नीलोखेड़ी में गेहूं की फसल में लगी आग, आग लगने से भारी नुकसान

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Nilokheri News: Fire breaks out in wheat crop in Nilokheri, huge loss due to fire

Screenshot 2024 0422 153713
गेहूं की फसल में लगी हुई आग। 

हरियाणा न्यूज टूडे: करनाल की ताजा खबर : करनाल जिले के नीलोखेड़ी क्षेत्र के पधाना गांव के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 200 एकड़ गेहूं की फसल व काटी गई फसल का भूसा जलकर खाक हो गया। किसानों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी लेट पहुंची अगर समय रहते आ जाती तो कम नुकसान होता। 

Screenshot 2024 0422 153800
आग बुझाने का प्रयास करते किसान।

मिली जानकारी के अनुसार नीलोखेड़ी क्षेत्र के गांव पधाना के किसान खेतों में काम कर रहे थे कि उन्हें रेलवे लाइन के पास गेहूं की खड़ी फसल में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। किसान तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि गेहूं की फसल में आग लगी हुई है और उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही किसान ट्रैक्टर व दूसरे संसाधन लेकर खेतों में पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 

Screenshot 2024 0422 153840

किसानों ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टरों से आग के चारों तरफ जुताई भी की परंतु आग लगातार आगे बढ़ती रही और नेशनल हाईवे तक पहुंच गई। किसानों की आंखों के सामने उनकी फसल जल रही थी और वो बेबस नजर आ रहे थे।  किसानों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड को फोन करने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक करीब दो दर्जन एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल सहित 200 एकड़ गेहूं के फाने जलकर खाक हो गए। कई किसानों के सामने ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि उनके घर में खाने को अनाज नहीं बचा और पशुओं के लिए गेहूं का भूसा भी जलकर खाक हो गया। 

छोटे से किसान देवी दयाल ने बताया कि उसने दो एकड़ जमीन 55000 रुपए प्रति एकड़ से ठेके पर ली हुई थी ताकि बच्चों के लिए खाने को दाने हो जाएं और पशुओं के लिए चारा हो जाए। देवी दयाल के परिवार में सपना देखा था कि घर में जरूर के हिसाब से गेहूं रखकर बाकी को बेचकर घर के अन्य खर्च निकाल लेंगे लेकिन आग लगने से उसकी दो एकड़ फसल जलने से उसके सपने भी जलकर राख हो गए। 

वही किसान विजय और प्रेम की भी करीब 10 एकड़ फसल आग लगने से जल गई इसके अलावा दर्जनों किसानों के गेहूं के फाने भी जल गए हैं ऐसे में उन किसानों के सामने भी संकट पैदा हो गया है कि वह पूरे साल अपने पशुओं के लिए चारा कहां से लाएंगे। क्यों क्योंकि गेहूं की फसल की कटाई कंबाइन से होने के कुछ दिनों बाद उसके भूसे की तुड़ी रीपर द्वारा बनाई जाती है। 

आग लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसानों और ग्रामीणों से बातचीत की। गांव के सरपंच प्रदीप राणा ने बताया कि आग लगने से करीब दो दर्जन एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल सहित करीब 200 गेहूं का भूसा जल गया है। किसान सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं ताकि वह अपने बाल बच्चों का पेट भर सके और पशुओं के लिए सारे का प्रबंध कर सकें।


Hisar News Today : भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का विरोध करने आए किसानों पर केस दर्ज

Rohtak Ki Taaja Khabar: रोहतक में खेलने निकले दो भाई: बड़े का शव नहर में मिला, छोटे की तलाश जारी 

Hansi News Today : किसानों ने घटिया निर्माण सामग्री का आरोप, रूकवाया नहर के नाले का निर्माण कार्य ,

Won silver medal in Senior Asian Wrestling Championship :  बास गांव की बेटी हर्षिता मोर ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल ,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading