Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Nising Police Station : सुरक्षा के मंदिर में दलालों का कोई काम नहीं, होगी कड़ी कार्यवाही

Screenshot 2025 0704 112832

 

 

Nising News : निसिंग थाना के नवनियुक्त प्रभारी रामलाल ने Nising police station में दलालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसको लेकर बकायदा थाने में नोटिस लगाया गया है। इस पर स्पष्ट लिखा है कि दलाली एक कानूनी दंडनीय अपराध है। दलालों का थाना ने प्रवेश वर्जित है। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान ने जिस उम्मीद से स्टेशन पर ड्यूटी के लिए भेजा है। उसे वफादारी से निभाएं, क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम करे।

इससे पहले थाना प्रभारी ने स्टाफ सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें सभी को जिम्मेवारियों का पाठ पढ़ाया गया। अनुशासन और ड्यूटी की पाबंदी के साथ-साथ मामलों की जांच में निष्पक्षता अनिवार्य बताई। उन्होंने कहा कि थाना में तैनात सभी जनरक्षक शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने रिश्वतखोरी को कलंक बताते हुआ दूर रहने की नसीहत दी। वहीं, दलालों को थाना के आसपास भी नहीं आने दे। अन्यथा अच्छा नहीं होगा। दलाल पीड़ित लोगों के इंसाफ में बाधा बनते हैं। इससे अपराधीकरण को बढ़ावा मिलता है। ( Karnal News abtak )

 

 

उन्होंने थाना के बाहर एक नोटिस चस्पाया है। स्मरण रहे एक कर्मी की गलती का खामियाजा पूरे पुलिस विभाग को भुगतना पड़ता है। इससे जनता का कानून से विश्वास टूटता है। जिसे अपनी कार्य शैली से टूटने नहीं देना।

 

Nising police station SHO banned the entry of brokers

Exit mobile version