Online share trading scam: 10 people including man in police uniform arrested for cheating people in the name of share trading
शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ दिलाने के नाम पर की गई 50 लाख रुपए की ठगी मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक
दीपक सहारन, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार साइबर थाना पुलिस ने सेक्टर 9/11 निवासी एक व्यक्ति से शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ दिलाने के नाम पर की गई 50 लाख रुपए की ठगी मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान जागसी सोनीपत निवासी सुशील उर्फ साहिल, जमशेदपुर झारखंड निवासी शैलेश शर्मा, मंडावली दिल्ली निवासी नितिन नागर, कमाल पुर दिल्ली निवासी शंशाक त्रिपाठी, मारुति विहार गुरुग्राम निवासी निलेश गौड, मारुति विहार गुरुग्राम निवासी अभिमन्यु, मारुति विहार गुरुग्राम निवासी लक्की गुप्ता, निरथान सोनीपत निवासी अनुज, नासिक महाराष्ट्र निवासी कपिल और निडानी जींद निवासी दीपक के रूप में हुई है।
मामले में जांच अधिकारी ASI राजाराम ने बताया कि साइबर थाना हिसार में शेयर ट्रेडिंग में लाख दिलाने के मान पर एक व्यक्ति से 50 लाख की ठगी होने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह प्राईवेट जॉब करता है। उसने 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट का एक ग्रुप देखा। संपर्क करने पर ग्रुप एडमिन ने मेरा मोबाइल नंबर ग्रुप में एड कर लिया।
ग्रुप में शेयर मार्केट से संबंधित सूचनाएं साझा की जाती थी। उस ग्रुप में शेयर मार्केट कमें होने वाले प्रोफिट के स्क्रीनशॉट आते रहते थे। उनसे प्रभावित होकर शिकायतकर्ता ने शेयर मार्कीट में रुपए लगाने बारे सोचा। शिकायतकर्ता द्वारा संपर्क करने पर एडमिन ने उसके पास एक लिंक भेजा। उसे खोला तो शेयर मार्केट की एप खुल गई। उसमें शेयर की ट्रेडिंग और रुपए का पूरा लेखा-जोखा दिखाई देता था। 2 अक्तूबर को उनके कहे अनुसार बैंक खाते में 50 हजार रुपए भेजे। इस तरह से कई बार में 19 अक्तूबर तक 50 लाख रुपए खातों में ट्रांसफर करवा दिए।
शिकायतकर्ता ने जब अपने ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले और उसे ठगी का अहसास हुआ। ASI राजाराम ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपी ठगी का पैसा ट्रांसफर करने के लिए मुख्य आरोपियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। 8 आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है और 2 आरोपी अनुज और लक्की गुप्ता को आगामी कार्रवाई हेतु 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.