Operation Trackdown Hansi : हांसी पुलिस के एक्शन से बदमाशों में हड़कंप, चार गिरोह के बदमाशों सहित 120 गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Operation trackdown Hansi police criminal arrest

 

अपराधियों से हथियार और नशीले पदार्थ सहित अन्य सामान भारी मात्रा में बरामद

हरियाणा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा-निर्देशानुसार Hansi police ने”ऑपरेशन ट्रैक डाउन” ( Operation trackdown Hansi ) के तहत विभिन्न अपराधो में शामिल कुल 120 अपराधियों व चार गिरोह के 17 सदस्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ( Hisar News Today )

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान की कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में अपराधियों की धरपकड़ कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और आपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना था । इस दौरान पुलिस जिला हांसी के सभी थाना प्रबन्धको व अपराध इकाइयों ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न अपराधो में शामिल कुल 120 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Hansi Police द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 2 पिस्टल, एक देशी कट्टा, 07 कारतूस, 556 ग्राम अफीम, 3.12 ग्राम गांजा, 1685 लीटर लाहन, 29 बोतल शराब, जुआ अधिनियम में 46400/- रुपए बरामद, चोरी व ग्रहभेदन के अभियोगों में कुल बरामदगी एक जोड़ी पजेब चान्दी, एक चेन सोना साइबर अपराधों में -175,000/- रुपए बरामद किए गए तथा 4 अपराधियों कि हिस्ट्रीशीट खोली गई। इसी प्रकार पर्यावरण कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिविल प्रशासन कि मदद से पराली जलाने के 23 मुकदमें दर्ज किए गए जिनमें 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” अभियान के दौरान चार गिरोह के 17 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें police station Narnaund क्षेत्र के विनोद काना गिरोह में शामिल गिरोह के सरगना सहित आरोपी राजेश पुत्र बलवन्त निवासी लोहारी राघो, नरेश पुत्र जिले सिंह निवासी मोठ करनैल, सागर उर्फ गोगनी पुत्र अशोक निवासी नारनौंद, साज्जन उर्फ काला पुत्र वजीर निवासी बालसमंद, जगदीप उर्फ सोनू पुत्र अजीत निवासी बुड़ाना रोड़ नारनौंद व विनोद उर्फ काना पुत्र राजबीर निवासी थूराना को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं City Police Station Hansi के क्षेत्र के सोनु कमांडो गिरोह में सरगना सहित शामिल आरोपी गौरव पुत्र कमल निवास इन्द्रा कॉलोनी हांसी, किमती पुत्र विनोद कुमार निवासी चार कुतुब गेट हांसी, कपिल पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड न. 01 चार कुतुब गेट हांसी, विनोद उर्फ कमांडो पुत्र राजेन्द्र निवासी अम्बेडकर कॉलोनी हांसी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं Sadar police station Hansi के क्षेत्र में दलजीत सिहाग गिरोह में शामिल आरोपी रमन पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिसाय कालीरावण व नरेश पुत्र बलवान निवासी भाटला को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं police station Bass क्षेत्र के हठ्ठी गिरोह में सरगना सहित शामिल आरोपी रमेश पुत्र ओमनी राम निवासी भकलाना, सन्दीप उर्फ बच्ची पुत्र दयानन्द निवासी बास खुर्द, रामकेस पुत्र उमेद निवासी मदन हेड़ी, गुरदीप उर्फ गब्बू पुत्र कृष्ण निवासी बास बादशाहपुर व हठ्ठी पुत्र मुन्शी राम निवासी बास बादशाहपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होने युवाओ को बहला-फुसलाकर अपराध की दुनिया में शामिल करके जिन्दगी से भटकाने का कार्य किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जिला हांसी द्वारा निरंतर गश्त, निगरानी, खुफिया तंत्र को मजबूत करने और तकनीक आधारित पुलिसिंग के चलते अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार आया है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध और अपराधियों पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण हो सके।


Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading