Screenshot_2025_0704_120442.png
panipat News Today : पानीपत की साईं कॉलोनी में प्रेमी से बात करने पर मां ने डांटा तो ITI छात्रा ने जहर निगल लिया। हालत गंभीर, पहले भी कर चुकी आत्महत्या की कोशिश।

Panipat News Today : फोन पर प्रेमी से कर रही थी बात, मां ने डांटते ही किशोरी ने निगला जहर

Panipat News Today : पानीपत की साईं कालोनी में मां ने बेटी को प्रेमी से मोबाइल पर बात करने पर डांटा तो बेटी ने जहर निगल लिया। उसे उल्टी करते देख माता-पिता उसे जिला नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां उसकी हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। स्वजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।

साईं कालोनी निवासी एक महिला ने बताया कि वह कंबल बैग पर नाम लिखने का काम करते हैं। वह चार बेटियों व एक बेटे की मां है। उसकी तीसरे नंबर की बेटी आइटीआइ प्रथम वर्ष की छात्रा है। वीरवार सुबह वह मकान की पहली मंजिल पर सफाई कर रही थी। सुबह 11 बजे जब वह नीचे कमरे में आई तो उसकी बेटी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसके आते ही उसने काल काट दी।

 

उसने उससे मोबाइल लेकर दोबारा उसी नंबर पर काल की तो एक युवक ने काल उठाई। यह युवक उनकी कालोनी का ही है। वह उस युवक के स्वजन को भी कई बार इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं। उसने युवक से बात करने पर बेटी को डांट दिया। इसके बाद वह ऊपर चली गई। उसको कुछ देर बाद बेटी के उल्टी करने की आवाज सुनाई दी। उसने बेटी से उल्टी करने के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बोली। वह समझ गई कि बेटी ने जहर निगल लिया है।

बच्चों पर इंटरनेट मीडिया का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। छोटी उम्र में बच्चे प्रेम में पड़कर अपना जीवन भी खराब कर रहे हैं। स्वजन को बच्चों पर ध्यान रखना चाहिए। उन्हें उनके अच्छे बुरे के बारे में समझाएं। उनके साथ दोस्त जैसा बर्ताव करें। बच्चों से उनके मन की बात जानें। अगर बच्चा उनकी बात नहीं सुन रहा है तो उसकी काउंसिलिंग कराएं। बच्चों में सहनशीलता कम हो रही है। समाज में तेजी से बदलाव आ रहा है।

  • डा. मोना नागपाल, मनोरोग विशेषज्ञ जिला नागरिक अस्पताल।

 

किशोरी की हालत गंभीर थी। उन्होंने उसको स्थिर कर यहां से रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया था। उसके हाथ पर कट के भी निशान थे। वह पहले भी नशें काटकर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। आए दिन ऐसे केस सामने आ रहे हैं।

डा. सुखदीप कौर, प्रभारी इमरजेंसी वार्ड।

 

Panipat News Today: Sai Colony, mother scolded daughter for talking to her boyfriend, daughter swallowed poison

 


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading