Panipat Sutana Sarpanch pratinidhi firing case
Panipat Latest News : पानीपत जिले के गांव सुताना के सरपंच प्रतिनिधि पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में panipat CIA Police टू टीम ने गांव सुताना में खेत में जा रहे सरपंच प्रतिनिधि व किसान पर गोली चला जानलेवा हमला करने के आरोपी अश्वनी को हथियार सप्लाई के आरोपी मोहित निवासी चुलकाना को बुधवार शाम को NFL police नाके के पास से गिरफ्तार किया।
Panipat CIA Police टू प्रभारी इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मोहित ने आरोपी अश्वनी को 3 देसी पिस्तौलें व 6 रौंद बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने अवैध हथियार बेचकर हासिल की नकदी खर्च कर दी। पुलिस ने वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी मोहित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गांव सुताना में 31 जुलाई को बाइक से खेत में जा रहे किसान सोनू पर पिस्तौल से गोली चला जानलेवा हमला करने के आरोपी सुताना निवासी अश्वनी को पुलिस ने वारदात के महज 36 घंटे के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के दौरान Panipat CIA Police ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 3 देसी पिस्तौल, 3 जिंदा रौंद, 3 खोल व 1 स्विफट कार बरामद की थी। पूछताछ में आरोपी अश्वनी ने उक्त हथियार चुलकाना निवासी अपने दोस्त मोहित से 38,000 रुपए में खरीदे बारे स्वीकारा था।
बुधवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर Panipat Police ने आरोपी अश्वनी को न्यायालय में पेश कर जहां से उसे जेल भेजने के बाद असला सप्लायर मोहित की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
थाना पुराना औद्योगिक में गांव सुताना निवासी सोनू पुत्र नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 31 जुलाई को सुबह 7 बजे बारिश हो रही थी। वह खेत में पानी देखने के लिए बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था। जब वह खेत के नजदीक पहुंचा तो सामने से एक सफेद रंग की स्विफट गाड़ी के चालक ने सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगते ही वह नीचे गिर गया। गाड़ी चालक गावं निवासी अश्वनी उर्फ कालूनीचे उतरकर आया और हाथ में ली पिस्तौल से पेट में 2 व पैर में एक गोली मारी।
वह जान बचाने के लिए सड़क से टंकी की तरफ दोड़ा। आरोपी ने पीछा कर कई फायर किए। गांव की कुछ महिला राहगिरों को आते देख आरोपी अश्वनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। कार में आरोपी के साथ अन्य युवक भी थे।
परिजनों ने उसको इलाज के लिए जिला के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। थाना पुराना औद्योगिक में सोनू की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.