Panipat Sutana Sarpanch representative shot
Panipat News: पानीपत जिले के गांव सुताना के ( Sutana Sarpanch ) सरपंच प्रतिनिधि पर गांव के ही एक युवक ने गोली मार दी। हमलावर ने पहले सरपंच प्रतिनिधि की बाइक को गाड़ी से टक्कर मारकर गिरा दिया और उसके बाद सरपंच प्रतिनिधि को तीन गोली मार दी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सरपंच प्रतिनिधि को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत जिले के गांव सुताना निवासी सोनू खेती बाड़ी का काम करता है और इस बार वह है गांव का सरपंच प्रतिनिधि भी ( Panipat Sutana Sarpanch ) है। वीरवार की सुबह सोनू खेत में काम करने के लिए बाइक पर सवार होकर गया था। जब सोनू खेत से काम करके वापस अपने घर बाइक पर आ रहा था कि जब वो सड़क पर पहुंचा तो गांव का ही अश्विनी उर्फ कल्लू गाड़ी लेकर वहां पर पहुंच गया और सोनू की बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से सोनू बाइक सहित सड़क पर गिर गया इसके बाद अश्विनी उर्फ कल्लू ने सोनू पर फायरिंग कर दी। अश्विनी उर्फ कल्लू ने सोनू के दो गोली पेट में और एक गोली उसके पांव में मार दी।

गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे तो देखा कि Sutana Sarpanch सोनू खून से लथपथ हालत में पढ़ा हुआ है उन्होंने तुरंत ही उसे उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही सोनू के पिता नरेश सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गए और Panipat Police को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी इकट्ठा की।
गंभीर रूप से घायल Panipat Sutana Sarpanch सोनू के पिता नरेश ने बताया कि सोनू ने मंत्री की जमीन लीज पर खेती करने के लिए ली हुई है। मैं गांव के ही अश्विनी उर्फ कल्लू से उनका जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा है। इस विवाद को काफी बार पंचायत के माध्यम से भी सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों परिवारों के बीच सहमति नहीं बनने की वजह से बात सिरे नहीं चढ़ पाई।
जिसकी वजह से अश्विनी उर्फ कल्लू सोनू और उसके परिवार से रंजिश रखे हुए हैं और उसने इसी रंजिश में सोनू के घर आते समय उसे पर हमला करके गोली मार दी। पुलिस सूचना के आधार पर मामले की जांच करने में लगी हुई है की असल मामला क्या है। बताया जा रहा है कि हमलावर अश्विनी उर्फ कल्लू सोनू को गोली मारने के बाद अपनी कर में बैठकर मौके से फरार हो गया।