Pankaj Sumaiya Love story, Narnaul kidnapping case
Love Story : बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया को हरियाणा के 15 वर्षीय किशोर से प्यार हो गया। सुमैया हिंदी फिल्म गद्दर के हीरो दारा सिंह ( सनी देओल ) की तरह अपने प्यार को पाने के लिए बेंगलुरु से हरियाणा पहुंच गई और अपने प्यार को साथ लेकर चली गई है।
सुमैया-पंकज का प्यार
दोनों प्यार इस कदर पवन चढ़ा के सुमैया बेंगलुरु से अपने आशिक से मिलने हरियाणा पहुंची। सुमैया पंकज को अपने साथ ले जाने के लिए पार्क में कोशिश कर रही थी तो इस दौरान इसकी भनक पंकज के परिजनों को लग गई। पंकज के परिजन पुलिस के साथ पहुंचे और सुमैया के पंकज को अपने साथ ले जाने की कोशिश को नाकाम कर दिया। लेकिन उसने एक महीने बाद ही फिर से ट्राई किया और वह पंकज को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई। ( Bhiwani Narnaul News Today )
नाबालिक किशोर के परिजनों का आरोप है कि सुमैया उनके बेटे का अपहरण करके अपने साथ ले गई
बेंगलुरु की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को हरियाणा के नाबालिग लड़के से प्यार हो गया। वह बेंगलुरु से हरियाणा पहुंची और किशोर को अपने साथ ले गई। किशोर के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है और अपने बेटे को सकुशल लाने की गुहार लगाई है।
हरियाणा के नारनौल की श्याम कॉलोनी में गली नंबर 5 में रहने वाला 15 वर्षीय पंकज 26 नवंबर को अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। परिजनों ने पंकज की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। पंकज के पिता नरेश सैनी ने बताया कि उन्हें शक है कि उसके बेटे पंकज का अपहरण बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया ने किया है। ( minor boy kidnapped narnaul )
Online game love story Pankaj Sumaiya
उसका बेटा पंकज अक्सर मोबाइल फोन पर गेम खेलता रहता है। इसी दौरान ( Online game love story ) गेम खेलते खेलते उसकी जान पहचान बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया के साथ हो गई। सुमैया उसके बेटे से प्यार करने लगी है और एक महीने पहले भी उसे अपने साथ ले जाने के लिए वह बेंगलुरु से नारनौल पहुंची थी। जब दोनों सुभाष पार्क में बैठकर बातचीत कर रहे थे तो इस बात की भनक उन्हें लग गई थी और वह पुलिस लेकर पहुंच गया था।
पुलिस ने नाबालिक युवक को अपने माता-पिता के साथ घर भेज दिया था जबकि सुमैया को पुलिस हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सूचना दे दी थी। उसे समय सुमैया ने उन्हें धमकी दी थी कि उनका बेटा पंकज अब उसके बिना नहीं रह सकता और वह एक दिन उसे लेकर जरूर जाएगी।
नरेश सैनी ने बताया कि खुद सुमैया नहीं बताया था कि वह पंकज से मिलने के लिए बेंगलुरु से हरियाणा आई है और वह पंकज उसका दोस्त है। जिनकी जान पहचान मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेम खेलते हुए हुई थी और अब दोनों के बीच प्यार हो गया है। जबकि सुमैया शादीशुदा है और उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा रही है।
लापता युवक के पिता नरेश कुमार सैनी ने बताया कि उसके बेटे ने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है जिसकी वजह से वह सुमैया की बातों में आ गया है। सुमैया भी बार-बार धमकी देती है कि वह अपने परिजनों से ज्यादा उसकी बातों पर यकीन करता है और मानता है। सुमैया दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है और उनका कलर भी हरियाणा से बिल्कुल अलग है। उसे डर है कि कहीं उसके बेटे के साथ सुमैया कोई अनहोनी ना कर दे। सुमैया ने उसकी पत्नी को चैलेंज किया था कि वह जल्दी ही पंकज को अपने साथ लेकर जाएगी।
नारनौल पुलिस सुमैया और नाबालिक लड़के की तलाश के लिए पार्क और उसके आसपास संभावित जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। साथ ही नाबालिग किशोर के मोबाइल फोन और महिला सुमैया के मोबाइल फोन की हिस्ट्री सहित अन्य दूसरी चीजों की तकनीक की सहायता से जांच की जा रही है ताकि उन तक पहुंचने में आसानी हो।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












