Parliament Attack Case : जींद जिले की युवती हिसार पीजी में रही ; अब दिया वारदात को अंजाम, साथ रहने वाली छात्राएं रह गई दंग

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Parliament attack case: Girl from Jind district stayed in Hisar Shri Balaji PG



AVvXsEgrTSbK7iumVhyUhJcc50wge61LcK7YSZVbQ2MDOINVnkdGsHbgtUftJXm8dyVfpZuHKmu7pwZHY80r7es0O8GXCPc9TwVm3oeX5Wly7MMxIJ40 5m0CwP3dGxXRmQ1MHB5E2fblMRFcqv6bALpMzEV8jwu0HM8o9zZgXVTQm01 94tExKmv3L K5ko NM
श्री बालाजी पीजी के बाहर खड़ी पुलिस। 


 


 

हरियाणा न्यूज हिसारः हिसार के रामपुरा मोहल्ला स्थित श्रीबालाजी गर्ल्स पीजी में रहने वाली जींद जिले के गांव घसो खुर्द निवासी नीलम 3 महीने से ज्यादा हिसार की पीजी में रही। परंतु उसके साथ एक ही कमरे में रही दो अन्य लड़कियां भी उसके खतरनाक इरादों को भांप नहीं पाई। लड़कियों ने बताया कि वह उनसे ज्यादा बात नहीं करती थी। कमरे में सिर्फ पढ़ने में लगी रहती थी। लोकसभा के बाहर नारेबाजी और स्मोक करने के मामले में नीलम के पकड़े जाने के बाद उसकी रूममेट भी काफी हैरान है। Haryana News Today 

AVvXsEgNri6Xx0fqIEDcioGikgF8cGGSZFVNQ0gTvecx7YRT513oPDyyi6N lALZ5ibifGhmXVVYJ U0CO6M3enN0vI79GeHwUMUeHg8pXB4LC2NLvkt8JndlvA7b JiPAJL7tBCvxKvuOUMw gpX76I44zSuc g0JusPVhVaUuPJ37vGpaohE03 DYWmijvWkI
श्री बालाजी पीजी हिसार के बाहर खड़ी पुलिस की पीसीआर

उनका कहना है कि वह ऐसा काम करने वाली लगती नहीं थी। दूसरी तरफ पुलिस ने जिस कमरे में नीलम रहती थी उसको कब्जे में ले लिया है। ताला लगाकर बंद कर दिया है। नीलम पीजी के एक नंबर कमरे में रहती थी। नीलम सहित तीन अन्य लड़कियां भी थी। पुलिस की तरफ से अभी पीजी के बाहर रात को भी पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि नीलम पीजी में 15 अगस्त के बाद रहने आई थी। वहीं, नीलम पीजी छोड़कर कब गई यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। parliament attack case update today 

नीलम के साथ रुम में रहने वाली एक लड़की बुधवार को अपने घर गई थी। दूसरी लड़की से पुलिस ने बातचीत की। उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई और बाद में कमरे को ताला लगाकर कर दिया। पुलिस की तरफ से बाकी दोनों लड़कियों के सामान को शिफ्ट करवा दिया है। मौजूदा समय में इस पीजी में करीब 20 लड़कियां रहती है। Hisar ki taaja khabar

कभी कभार करती थी राजनीति की बात

नीलम पीजी में रहते हुए सेल्फ स्टडी करती थी। साथ रहने वाली लड़कियों ने बताया कि कभी कभार वह राजनीति की बात कर लेती थी लेकिन अधिकतर समय में वह शांत ही रहती थी। उससे ज्यादा बातचीत उनकी नहीं होती थी।  Jind link in parliament attack

नीलम के पीजी से जाने के समय पर संशय

नीलम पीजी से कब गई उस तिथि पर संशय हो गया है। पीजी संचालक सुनील की तरफ से पुलिस को दिखाए गए रजिस्टर के अनुसार नीलम 25 नवंबर को छोड़कर जा चुकी हैं। मगर उसके साथ कमरे में रहने वाली लड़कियों का कहना है कि वह पांच दिन पहले जींद घर पर जाने की बात कहकर पीजी से गई थी। वह उनको 16 को वापस आने की बात कहकर गई थी। Hisar link to parliament attack case 

पुलिस ने साधी चुप्पी : पुलिस के साथ

मिलकर अन्य एजेंसियां नीलम की जांच में जुटी है। इस मामले में पीजी संचालक से लेकर पुलिस व अन्य एजेंसियां कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। नीलम से संबंधित सभी डाटा को छिपाया जा रहा है। Haryana link to parliament attack case

क्षेत्रवासी बोले, हर दो माह में बदल जाता है नाम

नीलम को आस पास के लोग नहीं जानते हैं। लोकसभा में स्मोक की घटना में नाम सामने आने के बाद उसके बारे में आस पास के लोगों को पता चला। लोगों ने कहा कि जिस मकान यह पीजी चल रहा है वह किराये पर है। इससे पहले श्रीश्याम पीजी के नाम से यह चल रहा था। लोगों का कहना है कि हर दो महीने बाद इसका नाम बदल जाता है। latest news Hisar today 

रात को पुलिस तैनात

रामपुरा मोहल्ला के श्रीबालाजी गर्ल्स पीजी के बाहर एचटीएम थाना पुलिस ने पीसीआर को तैनात किया गया है। रात भर पुलिस की तैनाती रहेगी। इसका कारण नीलम के कमरे को कोई छेड़ न पाए। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस रखी गई है। Jind Haryana news Today 

ये है शहर की स्थिति

अनुमानित छह हजार विद्यार्थी लाजपत नगर, ऋषि नगर, सेक्टर 13, बैंक कालोनी, पीएलए, कृष्णा नगर, जवाहर नगर , सुंदर नगर आदि जगह पर शिक्षण संस्थान हैं। इन संस्थान में एक आंकड़ा देखे तो 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं। स्पेशल कोर्स की कक्षाएं लेने के लिए फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, कैथल, जींद, रेवाड़ी सहित आस पास के जिलों से भी छात्र यहां आते हैं। राजस्थान से विद्यार्थी यहां पर आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा छात्र पीजी में रहते हैं। Hisar City PG list

हिसार शहर में कहां-कहां हैं पीजी

शहर में करीब 135 पीजी खुले हुए हैं। इन पीजी की संख्या शिक्षण संस्थानों के पास में ही है। इसमें मुख्य रूप से जवाहर नगर, ऋषि नगर, बैंक कालोनी, अग्रवाल कालोनी, सेक्टर 13, माडल टाउन, सुंदर नगर, डोगरान मोहल्ला, रामपुरा मोहल्ला, लाजपत नगर में ज्यादा पीजी खुले हुए हैं। घरों में बने इन पीजी में अलग व्यवस्था होती है। Hisar Shahar mein kitne PG Hain

छह कालेज में करीब 23 हजार से ज्यादा विद्यार्थी

जाट कालेज, गवर्नमेंट पीजी कालेज, डीएन कालेज, एफसी कालेज और राजकीय गल्स कालेज में लड़कियों का हास्टल है। लेकिन इसमें भी एक सीमित संख्या में ही छात्राओं को रखा जा सकता है। इसमें करीब साढ़े 23 हजार विद्यार्थी शिक्षा गृहण करते हैं। जिन्हें हास्टल नहीं मिलता है वे पीजी में रहते है। इसके अलावा कोचिंग सेंटर में तैयारी करने वाले भी पीजी में रहते है। Hisar college

पीजी का रिकार्ड एकत्रित करवाया जाएगा इसको लेकर फिल्ड स्टाफ को आदेश दिए जाएंगे ताकि सभी की वेरीफिकेशन करवाएं।

मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक, हिसार


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading