Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Narwana News : पटाखा बजाने को लेकर विवाद, दो गुटों में चले हथियार, एक दर्जन लोग घायल, तीन गिरफ्तार

FB IMG 1763736838766

Patakha bajane ko lekar Vivad Narwana News

Narwana News : पटाखा बजाने को लेकर हुए विवाद में गांव के दो गुटों में जमकर हथियार चले। इस झगड़े में करीब एक दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। घायलों को उपचार के लिए नरवाना जींद और रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। वहीं नरवाना सदर थाना के अंतर्गत आने वाली दनोदा चौंकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

थाना सदर नरवाना के प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.10.2025 को चौकी दनौदा (थाना सदर नरवाना) में शिकायतकर्ता अमर ने बताया कि उसके भानजे द्वारा पटाखा जलाने पर दुसरे पक्ष के व्यक्तियों ने पहले थप्पड़–मारपीट की और थोड़ी देर बाद लगभग 15–16 लोगों का समूह लाठी, गंडासे और ईंटों से लैस होकर उसके घर पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके परिवार के 10-12 लोगों को गंभीर चोटें मारी गई। ( Jind News Today )

गंभीर रूप से घायलों को नागरीक अस्पताल नरवाना, नागरिक अस्पताल जींद और गंभीर रुप से घायलों को पीजीआईएमएस रोहतक दाखिल करवाया गया था। जिनका काफी दिनों तक उपचार चला रहा और खुशियों की हालत तो अब तक भी ठीक नहीं हुई है। ‌( Jind latest news )

दनोदा चौंकी पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरपियों के खिलाफ सदर थाना नरवाना में मुकदमा दर्ज दर्ज करके दौराने तफतीश दिनांक 18.11.2025 को पुलिस टीम ने तीन मुख्य आरोपी दलीप, विक्की व मंगल उर्फ मंगला को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में नरवाना सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव दनोदा में हुए विवाद में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी हमलावरों की गिरफ्तार के लिए पुलिस की टीम में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

Exit mobile version