सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उमड़ा हिसार : विधायक सावित्री जिंदल सहित गणमान्य लोगों ने पहुंच कर दिया आशीर्वाद

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

People gathered in Hisar for mass marriage program: Dignitaries including MLA Savitri Jindal reached there and gave blessings

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

असमर्थ परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित

लोग जहां अपने बच्चों की शादियों व दूसरे कार्यक्रमों में खर्च करने से बच रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों के साथ-साथ समाज में असमर्थ कन्याओं के विवाह का खर्च भी उठाने में पीछे नहीं है रहे। समाज में दोनों तरह के लोगों के होने की वजह से ही समाज का संतुलन बना रहता है। ‌ हिसार की लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हिसार की विधायक सावित्री जिंदल सहित अनेक दानी सज्जनों ने पहुंचकर इस सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाया और असमर्थ कन्याओं का कन्यादान किया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हिसार के मिड टाउन ग्रैंड में धूमधाम से आयोजित किया गया।

 

विधायक सावित्री जिंदल, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. संजय कुमार व संजीव गंगवा ने बेटियों को दिया आशीर्वाद


इस दौरान हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, समाजसेवी डॉ. संजय कुमार व कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के पुत्र संजीव गंगवा ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपति को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कौथ व साध्वी सुजाता का सान्निध्य रहा।


इस दौरान हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, समाजसेवी डॉ. संजय कुमार व कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के पुत्र संजीव गंगवा ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपति को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कौथ व साध्वी सुजाता का सान्निध्य रहा।

असमर्थ परिवारों की कन्याओं के विवाह समारोह में लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनिल सिंगला मंगालीवाला, प्रधान अनिल मीरकां, उपप्रधान वेदप्रकाश सिंगला, सचिव निर्मल गर्ग व कोषाध्यक्ष पवन जालंधरा एवं समाजसेवी व मिड टाउन ग्रैंड के स्वामी राकेश अग्रवाल व महाराजा कैटर्स के स्वामी अमित गुप्ता ने विशेष भूमिका निभाई। वहीं डॉ. संजय कुमार, संजय गुप्ता व चंद्रप्रकाश गर्ग ने एक-एक कन्या के कन्यादान की रस्म अदा की और एक-एक कन्या के विवाह खर्च को भी वहन किया। व्यवस्था संभालने में सत्यपाल अग्रवाल, दुनीचंद गोयल, सत्यप्रकाश आर्य, सोनू बंसल एवं श्री श्याम सेवा परिवार के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी व उनकी पूरी टीम, साधिका अरोड़ा, नेहा महता, लीना सिंगला का विशेष योगदान रहा।

अनिल सिंगला मंगालीवाला ने बताया कि परम्परा अनुसार बारात का जोरदार स्वागत किया गया और जलपान व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। जयमाला की रस्म अदायगी के साथ पूरे विधि-विधान से मंडप में अग्नि प्रज्वलित करके मंत्रोच्चारण के साथ फेरों की रस्म पूरी की गई। इतना ही नहीं बेटियों को पूरी श्रद्धा के साथ आशीर्वाद देते हुए उपहारों की समुचित व्यवस्था भी रही।

इस अवसर पर सत्यप्रकाश राजलीवाला, अंजनी खारियावाला, नरेश सिंगल, अरुण सिंगला, के. के. सिंगला, एन. के. गोयल, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, पवन गर्ग असरावां, ऋषिराज बुड़ाकिया, जगमोहन मित्तल पार्षद, प्रवीन जैन, संजय डालमिया, पवन गोयल, रमेश अग्रवाल, संदीप राठी, डॉ. यशपाल सिंगला, जयभगवान हवेलिया, प्रवीन गर्ग, सुरेश चावला, दीपक गुप्ता, सुभाष जैन, सचिन जैन व राकेश महता सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। लायंस क्लब हिसार, सजग हरियाणा व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन का भी विशेष सहयोग रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link